Tahelka news

www.tahelkanews.com

शहादत का दर्जा प्राप्त ढाई हजार की आबादी वाले गांव में( 7 है केंसर के मरीज)– एक कि हो चुकी मृत्यु,, विधायक ने किया गांव का भर्मण —

Spread the love

लियाक़त कुरैशी News1Express

भगवानपुर:- कोरोना जैसी महामारी की दहसत लोगो के दिलो से निकल नही पा रही है इसके चलते ही जिला हरिद्वार के विकाश खंड भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत शहादत का दर्जा प्राप्त ढाई हजार की आबादी वाले गांव कुंजा बहादुरपुर में 7 केेंसर

के मरीज होने से सवास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई सूचना मिलने पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने चिकित्सकों के साथ गांव का भ्रमण किया चिकित्सकों ने जांच हेतु पानी के सैंपल लिए बताया जाता है कैंसर के मरीजों में 2 को मुख कैंसर 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर ,2 को ब्रेन ट्यूमर तथा 2 एनोरेक्टल कैंसर से पीड़ित है जिसमें एक केंसर पीड़ित 55 वर्षीय ईश्वरपाल के मृत्यु हो चुकी है कैंसर का मुख्य कारण जानने के लिए पूरे गांव का सर्वे किया जा रहा है गांव में मुख्य साधन खेती है जिससे गांव में अधिक मात्रा कीटनाशक का उपयोग किया जाता है गांव के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है कैंसर का मुख्य कारण पता लगाने के लिए राज्य स्तर को पत्र प्रेषित किया गया है

About The Author