
लियाक़त कुरैशी News1Express
भगवानपुर:- कोरोना जैसी महामारी की दहसत लोगो के दिलो से निकल नही पा रही है इसके चलते ही जिला हरिद्वार के विकाश खंड भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत शहादत का दर्जा प्राप्त ढाई हजार की आबादी वाले गांव कुंजा बहादुरपुर में 7 केेंसर
के मरीज होने से सवास्थ्य विभाग में अफरा तफरी मच गई सूचना मिलने पर भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने चिकित्सकों के साथ गांव का भ्रमण किया चिकित्सकों ने जांच हेतु पानी के सैंपल लिए बताया जाता है कैंसर के मरीजों में 2 को मुख कैंसर 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर ,2 को ब्रेन ट्यूमर तथा 2 एनोरेक्टल कैंसर से पीड़ित है जिसमें एक केंसर पीड़ित 55 वर्षीय ईश्वरपाल के मृत्यु हो चुकी है कैंसर का मुख्य कारण जानने के लिए पूरे गांव का सर्वे किया जा रहा है गांव में मुख्य साधन खेती है जिससे गांव में अधिक मात्रा कीटनाशक का उपयोग किया जाता है गांव के पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है कैंसर का मुख्य कारण पता लगाने के लिए राज्य स्तर को पत्र प्रेषित किया गया है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी