लियाक़त कुरैशी
news1 express(13 मई 2020)
झबरेड़ा:-थाना झबरेड़ा कई सालों से मोबाइल नेटवर्क की समस्या से जूझ रहा था जिससे सरकारी कार्यों और आम जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा था और कोरोना संक्रमण से संबंधित सूचनाओं का भी आदान-प्रदान नहीं हो पा रहा था. ऐसे समय में थाना झबरेड़ा की मदद रिलायंस जिओ के उत्तराखंड प्रभारी श्री योगेंद्र पल सिंह और श्री दीपक पाल सिंह के द्वारा की गई। इनकी सक्रियता के कारण मात्र 3 दिन में ही थाना झबरेड़ा में ऑप्टिकल फाइबर से चलने वाला स्मॉल सेल टावर स्थापित किया गया। संपूर्ण थाना झबरेड़ा और पुलिस विभाग में रिलायंस जिओ के एस उत्कृष्ट कार्य की दिल खोलकर प्रशंसा की है व बधाइयां दी है। थाना अध्यक्ष झबरेड़ा श्री रविंद्र शाह के द्वारा जिओ टीम का धन्यवाद किया गया है और बताया गया है कि थाना झबरेड़ा का कार्य त्वरित गति से निर्बाध होकर चल रहा है। पुलिस उपाधीक्षक देहात श्री स्वप्न किशोर सिंह के द्वारा रिलायंस की उत्तराखंड प्रभारी श्री विशाल अग्रवाल जी का भी धन्यवाद किया है और कहा कि COVID-19 महामारी के खतरे के बावजूद जिओ टीम ने इस काम को अंजाम दिया, ये टीम भी कोरोना वॉरियर हैं।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी