Tahelka news

www.tahelkanews.com

20लाख करोड़ में किसान की हिस्सेदारी में आया सिर्फ ठेंगा;—16 मई को दरांती ,फावड़ा,तथा देश के झंडे से खेतो में जाकर होगा किसानों सम्मान:-पदम सिंह भाटी

 

लियाक़त कुरैशी
news1 express

झबरेड़ा:/कोरोना काल में किसान ने निभाई कोरोना योद्धा की भूमिका किसान को उम्मीद थी कि सरकार उसको प्रोत्साहन देगी उसका ऋण माफ करेगी उसकी फसल के अच्छे दाम देगी उसका गन्ना भुगतान कराएगी अबकी बार रवि की फसल अच्छी नहीं हुई बेमौसम बरसात रही ओलावृष्टि हुई गेहूं जहां गत वर्ष एक बीघा में 4 क्विंटल से अधिक निकला था अबकी बार 2 क्विंटल पर ही सिमट गया किसान ने सरकार से उम्मीद लगाई थी कि जो सरकार बीमा प्रीमियम के नाम पर किसान से पैसा लेता है उसके बदले किसान को मुआवजा मिलेगा 20 लाख करोड़ में किसान की हिस्सेदारी होगी पर सरकार ने किसान को ठेंगा दिखा दिया उल्टा किसान को ऋण के बोझ में दबाने की योजना बनाई सरकार को चाहिए था किसान को उसकी फसल का उचित दाम दिलाया जाए अगर किसान को उसकी फसल का उचित दाम मिलेगा तो उसको रण की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी जिस दिन लॉक डाउन हुआ उस दिन हम सब कारों के शोरूम पर या बाइक के शोरूम पर मॉल की ओर नहीं दौड़ रहे थे हम सीधे जरूरी खाने का सामान आटा गेहूं दाल चावल चीनी लेने के लिए दौड़ रहे थे जिसको किसानों उगाता है हमेशा बुरे टाइम में किसान ने देश का भरपूर साथ दिया किसी उद्योगपति ने नहीं उसके द्वारा उगाया अनाज ही देश के काम आया सरकार ने किसान मजदूर से मुंह फेर लिया जो देश को भूखा मरने से बचा रहा है और उद्योगपतियों की मदद आंख बंद करके सरकार द्वारा की जा रही है इससे किसान के साथ सरासर सौतेला व्यवहार जिस किसान मजदूर ने अपने छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर देश के लिए कोरोनावायरस से लोहा लेते हुए अपनी जान की परवाह किए बगैर दिन रात खेत में काम करता रहा और सरकार के अनाज भंडार भरता रहा किसान को उम्मीद थी कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी डॉक्टर पुलिस की तरह किसान का भी कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मान करेंगे पर ऐसा नहीं किया देश के किसान संगठनों फैसला लिया राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह जी के नेतृत्व में फैसला लिया कि हम खुद ही अपने किसान भाइयों का एक किसान दूसरे किसान का और किसान हितेषी लोग कल 16 मई को प्रातः 9:00 बजे सभी कोरोनावायरस योद्धा किसान मजदूर के सम्मान में अपने घरों की छत पर जाकर अपने खेत में जाकर हाथ में दरांती फावड़ा देश का झंडा अपनी पार्टी या संगठन का झंडा थाली लोटा गिलास बाल्टी लेकर किसान का सम्मान करेंगे

%d bloggers like this: