लियाक़त कुरैशी news1express
झबरेड़ा:- थाना झबरेड़ा अंतर्गत बीते दिनों कोटवाल आलमपुर गांव में दो पक्षों के बीच पार्टी बाजी भी राजनीतिक कारणों से बोलचाल व गाली गलौज हो गई थी जो बाद में खूनी संघर्ष के रूप में बदल गई लड़ाई कर दौरान फायरिंग भी की गई थी गनीमत यह रही कि गोली लगने से किसी आदमी की जान नहीं गई मौके पर पहुंची पुलिस के ऊपर भी आरोपियों ने पथराव किया था थाना अध्यक्ष रविंद्र शाह ने बताया खूनी संघर्ष में फायरिंग के मामले में रईस पुत्र यामीन याकूब पुत्र ताहिर शकील पुत्र इस्माइल व एहसान पुत्र इकबाल समस्त निवासी कोटवाल आलमपुर को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया कि बीते दिनों 15 मई को कोटवाल आलमपुर में पार्टी बाजी व राजनीतिक बातों को लेकर एहसान पुत्र इकबाल के पक्ष व याकूब पुत्र ताहिर निवासी गण ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेड़ा के लोग आपस में खूनी संघर्ष कर बैठे जिसमें रईस पुत्र यामीन के द्वारा एहसान पक्ष के लोगों पर अवैध तमंचे से फायर झोंका वहां पर मौजूद अलीशान पुत्र एहसान 12 वर्ष शाहनजर पुत्र गुलजार 25 वर्ष को गोली लग गयी सूचना पर पहुंची के ऊपर भी पथराव किया गया था पुलिश चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया थाना अध्यक्ष रविन्द्र शाह ने बताया कि आपराधिक इतिहास के आधार पर गैंग्स्टर कारवाही की जाएगी पुलिस टीम में शामिल थाना अध्यक्ष रविन्द्र शाह उनि मनोज कुमार, उनि एच के बच कोटि ऊनि चिंतामणि का,नरेश चंद्र का,नूर हसन का,जितेंद्र का सुन्दर सिंह अभियुक्त रईस पुत्र यामीन से 315 बोर का अबैध तमंचा बरामद किया
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी