Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम खाताखेड़ी में अलग(आइसोलेट) किये गए परिवार की घर वापसी,,, शीघ्र हट सकती है गांव से पाबंदी— ग्रामीणों में खुशी लहर,,,

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी news1express
रुड़की:-करीब चार महीने से बीमार चल रहे खाताखेड़ी ग्रामीण में कोरोना की पुष्टि होने से शासन ने उक्त व्यक्ति के परिवार को 8अप्रैल की शाम से ही आइसोलेट( अलग)कर दिया था तथा सभी परिवार के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे बीते रोज कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सहित सभी परिवार की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने शासन ने परिवार के सदस्यों को घर वापसी भेज दिया तथा सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सक के अनुसार रहने की सलाह दी आइसोलेट किये गए परिवार के घर आने से सभी ग्रामीणों में खुसी कस ठिकाना नही रहा जानकारी हो कि इस्तखार पुत्र स्व असरफ अली करीब चार माह से डाइजेशन को लेकर पीड़ित है जिसका इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है बताया जाता है कि कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे किसी चिकित्सक योद्धा में कोरोना के संक्रमण मिलने से उक्त मरीज के अंदर भी कोरोना के संक्रमण मिले थे जिस कारण शासन ने एहतियातन सभी परिवार को आइसोलेट कर दिया था लेकिन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से घर वापसी भेज दिया

About The Author

You may have missed