लियाक़त कुरैशी news1express
रुड़की:-करीब चार महीने से बीमार चल रहे खाताखेड़ी ग्रामीण में कोरोना की पुष्टि होने से शासन ने उक्त व्यक्ति के परिवार को 8अप्रैल की शाम से ही आइसोलेट( अलग)कर दिया था तथा सभी परिवार के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिए थे बीते रोज कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सहित सभी परिवार की जाँच रिपोर्ट निगेटिव आने शासन ने परिवार के सदस्यों को घर वापसी भेज दिया तथा सुरक्षा की दृष्टि से चिकित्सक के अनुसार रहने की सलाह दी आइसोलेट किये गए परिवार के घर आने से सभी ग्रामीणों में खुसी कस ठिकाना नही रहा जानकारी हो कि इस्तखार पुत्र स्व असरफ अली करीब चार माह से डाइजेशन को लेकर पीड़ित है जिसका इलाज ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में चल रहा है बताया जाता है कि कोरोना जैसी महामारी से जंग लड़ रहे किसी चिकित्सक योद्धा में कोरोना के संक्रमण मिलने से उक्त मरीज के अंदर भी कोरोना के संक्रमण मिले थे जिस कारण शासन ने एहतियातन सभी परिवार को आइसोलेट कर दिया था लेकिन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से घर वापसी भेज दिया
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी