Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्राचार्य ने किया एक पंत दो काज,,,,गृह विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा के अंतर्गत छात्राओ से बनवाये 6000 हजार मास्क ,,,जरूरत मंदो को किये वितरित,

लियाक़त कुरैशी news1express

भगवानपुर:- बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में भगवानपुर क्षेत्र की लोकप्रिय ,जनप्रिय, कर्मठ एवं ऊर्जावान विधायक श्रीमती ममता राकेश ने बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की छात्राओं द्वारा निर्मित मास्क वितरित किये।
विधायक ममता राकेश ने कहा कि बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर के यशस्वी प्रधानाचार्य संजय गर्ग के कुशल निर्देशन में विद्यालय ने शैक्षिक प्रतिमान स्थापित किए हैं । श्री गर्ग शिक्षा उन्नयन के साथ साथ वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव हेतु श्रीमती पारुल शर्मा के नेतृत्व में गृह विज्ञान प्रयोगात्मक के अंतर्गत छात्राओं से गरीब व असहाय लोगों को निरंतर मास्क वितरित करा रहे हैं। विधायक ममता राकेश ने बताया कि बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर द्वारा बनाये गये मास्को को रविदास मंदिर के समीप बस्ती में, बाजार में ,कांटे वाली गली,गोयल गली तथा पुरानी मस्जिद वाली गली में वितरित किए गए। प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि हमारे विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक गृह विज्ञान विषय की लगभग तीन सौ छात्राएं अध्यनरत है प्रत्येक छात्रा को गृह विज्ञान प्रयोगात्मक परीक्षा के अंतर्गत बीस सूती कपड़े के डबल लेयर मास्क बनाने को कहा गया है ।इस प्रकार विद्यालय वर्ष भर में कुल 6000 मास्क बनाएगा।अब तक लगभग 2,000 गृह निर्मित मास्क वितरित किए जा चुके हैं ।विधायक श्रीमती ममता राकेश ने अपनी विधानसभा के सभी प्रधानाचार्यो को बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर की भॉति मार्क वितरित करने का आग्रह किया गया है।विधायक ममता राकेश ने गृह विज्ञान प्रवक्ता श्रीमती पारुल शर्मा तथा घर में मास्क बना कर वितरित करने वाली छात्राओं कुमारी मोनिका शर्मा, कुमारी काजल रानी, कुमारी आशा कुमारी, सुल्ताना कुमारी रीना कुमारी ,तनु पाल तथा कुमारी राधिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर गृह विज्ञान प्रवक्ता पारुल शर्मा,श्रीमती कल्पना सैनी ,कुमारी अर्चना पाल, श्री निखिल अग्रवाल, के पी सिंह ,सैयद त्यागी, ब्रजमोहन तथा अशोक आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: