Tahelka news

www.tahelkanews.com

गांव सील होने की सजा मिली दुधारू गांय को ,,,, समय पर इलाज न मिलने के कारण ग्रामीण की दुधारू गाय ने तोड़ा दम

 

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा:- रुड़की ब्लॉक के ग्राम खाताखेड़ी की पाबंदी पशुओ पर भारी पड़ती जा रही है ज्ञात हो की पिछले दो हफ्ते से एक मरीज के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण मिलने से पूरे गांव को पाबंद कर दिया था लेकिन कुछ दिन बाद ही आइसोलेट किये गए परिवार की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से सभी परिवार की घर वापसी हो गयी थी गांव पाबंद होने के कारण दुधारू पशु भी सूखा भूसा खाने को मजबूर है पिछले दिनों एक ग्रामीण की बेश कीमती दुधारू गाय बीमार हो गयी  जिसका समय पर उचित इलाज नही हो पाया ग्रामीण फुरकान कुरेशी ने बताया कि किसी तरह उधार सुधार लेकर एक गाय खरीदी थी और दूध बेचकर परिवार का पालन पोषण कर रहा था लेकिन अचानक गाय बीमार पड़ गयी और समय इलाज न मिलने के कारण गाय ने दम तोड़ दिया पीड़ित ने बताया कि एक दो डॉक्टर को फोन भी किया लेकिन उन्होंने गांव में लगी पाबंदी के कारण गांव में आने से मना कर दिया जिस बीमार गाय को इलाज नहीं मिल पाया और उसने दम तोड़ दिया

%d bloggers like this: