Tahelka news

www.tahelkanews.com

भारतीय किसान यूनियन(अं) जिला अध्यक्ष ने जरूरतमंदों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री ,,गरीब मजदूरो की सेवा करना ईद से बड़ी खुसी:- आदिल फरीदी,,,,,

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
news1 express

रुड़की:-कोरोना वायरस जैसी महामारी पूरे देश में लोक डाउन किया हुआ है लोग अपने घरों में कैद हैं तथा ग्रामखाता खेड़ी मैं पिछले 2 हफ्ते से पाबंदी लगी हुई है गरीब मजदूर मजदूरी करने के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं जिसे देखते हुए भारतीय किसान यूनियन अंबावत के युवा जिलाध्यक्ष आदिल फरीदी ने गुपचुप तरीके से झबरेड़ा खाताखेड़ी आदि स्थानों पर बसर करने वाले गरीब मजदूर असहाय लोगों तक ईद के दिन प्रयोग की जाने वाली राशन किट भिजवाई उन्होंने कहा ऐसे समय में ईद से बड़ी खुशी जरूरतमंद लोगों की सेवा करने से होती है आदिल अफरीदी ने बताया जो भी गरीब तथा जरूरतमंदों की मदद करता है खुदा कई गुना ज्यादा उसकी रोजी में बरकत देता है उन्होंने सभी गांव वालों से अपील करते हुए कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी करते हुए ईद का त्योहार मनाये और मुफ्तीयो द्वारा दी गई गाइडलाइंस के अनुसार ही अपने घर में रहकर ईद की नमाज अदा करें

About The Author