लियाक़त कुरैशी
news1 express
खानपुर:-नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवियों ने गृह विज्ञान प्रवक्ता-मीनू यादव तथा कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता के निर्देशन में अब ग्रामीणों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये जागरूकता अभियान शुरू कर दिया हैं। कालेज प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने बताया कि लाॅकडाउन-4 में केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा सभी वर्गों के लोगों को दी गयी ढील के कारण अनके स्थानों पर बढ़ रही भीड़ को देखते हुये कोरोना संक्रमण का
मुकाबला करने के लिये जन सामान्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखना
जरूरी है। वैसे-तो केन्द्र सरकार की गाइड लाइन में भी इस बारे में देश के नागरिकों को बार-बार आगाह किया जा रहा है लेकिन अति दूरस्थ व पिछड़े ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषकर महिलाओं एवम् बच्चों को और अधिक जागरूक
करने की आवश्यकता है। इसी उद्धेश्य को लेकर जनपद के सर्वाधिक पिछड़े ब्लाक
खानपुर में नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गृह विज्ञान प्रवक्ता मीनू यादव के सहयोग से इस मुहिम को आगे बढ़ाया है
तथा बलराम गुप्ता कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना ने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचने के अनेक उपाय बताये जैसे आयुर्वेद से करें स्वयं को मजबूत, आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना इत्यादि उन्होंने कहा कि रामसेतु की तरह ही आरोग्यसेतु भी जीवन का एक मंत्र हैं।
ग्राम तुगलपुर-खालसा में इण्टर की स्वयंसेवी छात्रा नवनीत कौर तथा बालचन्दवाला में शालू ने पोस्टर के माध्यम से बच्चों व महिलाओं को इम्युनिटी बढ़ाने व कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बतायें साथ ही
मोहनावाला में साक्षी शर्मा व गोवर्धनपुर में प्रीति तथा प्रहलादपुर में मानसी व साक्षी द्वारा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने का कार्य चलाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी