Tahelka news

www.tahelkanews.com

सामाजिक दूरी का का ख्याल रखते हुए किसान नेता ने गांव पहुंचकर कहा ईद की मुबारक हो

रुड़की:-सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर किया ईद मिलन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह भाटी ने कहा आजकल कोरोना को लेकर कुछ लोगों ने हमारे अंदर मुस्लिमों के प्रति एक भय सा पैदा कर दिया है जो कि गलत है यह बीमारी है किसी को भी हो सकती है उस भय मिटाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोहम्मद इकराम हरजोली के घर ईद की बधाई देने अपने साथी अजय वर्मा के साथ पहुंचे और बड़ी बात यह है हाथ मिलाकर ना हेलो गले मिलकर ईद की बधाई दी बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर अलग ही अंदाज में एक दूसरे को हाथ जोड़कर ईद की बधाई दी भाटी ने कहा ईद की शीर और पकौड़ी का स्वाद अलग ही होता है जिसमें प्यार और अपनेपन का है स्वाद होता है और सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि पूरे गांव हर जोली लाठर देवा में कोई भी व्यक्ति एक दूसरे को गले लगा कर या हाथ मिलाकर ईद मिलन करते हुए नहीं मिला सब एक-दूसरे की ओर हाथ हिलाकर ईद की खुशी जाहिर करते दिखाई पड़े और ईद की नमाज भी अपने घरों में पढ़ी सतर्क रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एक दूसरे से भेदभाव ना करें बस शरीर की दूरी बनाए रखें दिल की नहीं यही मेरी सभी अपिल है

%d bloggers like this: