
रुड़की:-सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर किया ईद मिलन राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह भाटी ने कहा आजकल कोरोना को लेकर कुछ लोगों ने हमारे अंदर मुस्लिमों के प्रति एक भय सा पैदा कर दिया है जो कि गलत है यह बीमारी है किसी को भी हो सकती है उस भय मिटाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मोहम्मद इकराम हरजोली के घर ईद की बधाई देने अपने साथी अजय वर्मा के साथ पहुंचे और बड़ी बात यह है हाथ मिलाकर ना हेलो गले मिलकर ईद की बधाई दी बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग अपनाकर अलग ही अंदाज में एक दूसरे को हाथ जोड़कर ईद की बधाई दी भाटी ने कहा ईद की शीर और पकौड़ी का स्वाद अलग ही होता है जिसमें प्यार और अपनेपन का है स्वाद होता है और सबसे बड़ी बात देखने को यह मिली कि पूरे गांव हर जोली लाठर देवा में कोई भी व्यक्ति एक दूसरे को गले लगा कर या हाथ मिलाकर ईद मिलन करते हुए नहीं मिला सब एक-दूसरे की ओर हाथ हिलाकर ईद की खुशी जाहिर करते दिखाई पड़े और ईद की नमाज भी अपने घरों में पढ़ी सतर्क रहे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एक दूसरे से भेदभाव ना करें बस शरीर की दूरी बनाए रखें दिल की नहीं यही मेरी सभी अपिल है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी