Tahelka news

www.tahelkanews.com

खस्ता हाल सड़को को देखकर भीम आर्मी ने सौंपा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन ,,,शीघ्र सड़क निर्माण ना हुआ तो आंदोलन को बाध्य होगी भीम आर्मी,,

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-सड़कों की खस्ता हालत को देखकर भीम आर्मी ने आंदोलन करने का मन बना लिया मन बना लिया है भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के द्वारा उप जिलाधिकारी को चेतावनी दी है यदि बंजर बनी सड़कों का निर्माण शीघ्र नहीं हुआ तो भीम आर्मी कार्यकर्ता आंदोलन करने को बाध्य होंगे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मांग पत्र द्वारा जेएम रुड़की को अवगत कराया रुड़की लकसर मार्ग पर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे बन गए हैं जिनकी वजह से आए दिन सड़कों पर दुर्घटनाएं हो रही है औऱ टूटी सड़क के कारण दुर्घटना में एक व्यक्ति की जान भी चली गई है लेकिन इतना होने के बावजूद भी आज तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है उक्त सड़क के बारे में कई बार राज्य सरकार को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन लेकिन अनदेखी की वजह सड़क निर्माण नही हो पाया उन्होंने कहा यदि शीघ्र खस्ताहाल सड़कों का निर्माण नही हो पाता है तो भीम आर्मी कार्यकर्ता आंदोलन करने को मजबूर होंगे ज्ञापन देने वालो में परवीन नोटियाल विधान सभा अध्यक्ष खानपुर,रोबिन सिंह विधान सभा उपाध्यक्ष,मागेराम विधान सभा प्रभारी, राहुल खान विधान सभा सचिव, नरेन्द्र मीडिया प्रभारी विधान सभा खानपुर , किरत कर्णवाल प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि हरिद्वार,अनुराग पंत विधान सभा अध्यक्ष झबरेड़ा,आदेश सालियर नीरज मोहम्मदपुर,आदि शामिल रहे।

About The Author