लियाक़त कुरैशी (news1express)
रुड़की:-एक युवक को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के खिलाफ फेसबुक ऐप पर गलत बयान बाजी करना भारी पड़ गया विधायक के प्रशंसक ने रुड़की कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की ,,जितेंद्र सैनी पुत्र मदन पाल सैनी गली नंबर 1 शिव पुरम रुड़की ने प्रभारी निरीक्षक रुड़की कोतवाली जिला हरिद्वार उत्तराखंड ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि 10 जून 2020 को नगर निगम रुड़की के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया था जिसमें विधायक देशराज कर्णवाल झबरेड़ा ,रुड़की मेयर वे अनेक पार्षद शामिल हुए थे बैठक के बाद शिवम गोयल वह अन्य लोगों द्वारा फेसबुक पर विधायक देशराज झबरेड़ा व अन्य गणमान्य व्यक्तियों के विरुद्ध काफी अपमानजनक टिप्पणी की एवं शिवम गोयल ने अफवाह फैलाने का प्रयास किया कि झबारेड़ा विधायक देशराज व अन्य लोगों ने बैठक के दौरान भांग पी हुई थी इस प्रकार की फेसबुक कमैंट्स से जनमानस में गलत अफवाह फैली है ओर गणमान्य लोगों की मानहानि हुई है शिकायतकर्ता ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से निवेदन करते हुए कहा कि गलत बयानबाजी करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी