Tahelka news

www.tahelkanews.com

जनता के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी से मिलेगी निजात :–दुकानों पर एक जगह भीड़ हुई तो दुकानदारों के खिलाफ होगी बड़ी कार्यवाही:- थाना अध्यक्ष,,

लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- नवनियुक्त झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने झबरेड़ा के सभासदों सहित मुअज्जिज लोगो के साथ थाना परिसर में बैठक के दौरान कहा कि जनता के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी से शिघ्र निजात मिल सकती है उन्होंने कस्बे वासियो से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की अपील की थाना अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बताया उच्च अधिकारियों ने एक गाइड लाइंस जारी की है जिसमें कहा गया है कि किसी भी कस्बे या गांव में प्रधान या पार्षद के साथ पांच या छः आदमियों का गठन कर एक टीम बनाई गई है खुदा न खास्ता यदि किसी मोहल्ले या गांव में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकलता है और वह गली मोहल्ला सील होता है तो प्रधान या पार्षद की टीम पुलिस का प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी थाना अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने बैठक दौरान सभी को कोरोना से बचाव का तरीका भी बताया बैठक में मौजूद मुअज्जिज लोगों ने कोरोना से संबंधित कुछ सुझाव भी दीये थाना अध्यक्ष झबरेड़ा रवींद्र सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई व्यक्ति बिना मास्क के घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि वह अपनी दुकान के अंदर अधिक भीड़ ना लगाएं अन्यथा अधिक भीड़ को देखते हुए या दुकान के अंदर बिना मास्क पाए गए व्यक्ति के साथ-साथ दुकानदार के खिलाफ भी बड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी जिसका जिम्मेदार दुकानदार खुद होगा उन्होंने सभी क्षेत्र वासियों से अपील की है की पुलिस प्रशासन का सहयोग करें जनता के सहयोग से ही कोरोना जैसी महामारी को हराया जा सकता है

%d bloggers like this: