Tahelka news

www.tahelkanews.com

22 लाख की लूट का शीघ्र खुलाशा करने पर समाज सेवी डॉ अमन गुप्ता पहुंचे एसएसपी कार्यालय इनाम के रूप में सौंपा चेक,,,

Spread the love

शाहनजर अली
झबरेड़ा:-सहकारी समिति झबरेड़ा में हुई लूट का खुलासा होने पर समाजसेवी डॉ.अमन गुप्ता ने ढाई हजार रुपए का चेक इनाम स्वरूप एसएसपी हरिद्वार को सौंपा, और बधाई दी साथ ही जिले के कप्तान की कार्य शैली की जमकर तारीफ की डॉ.अमन गुप्ता ने बताया कि उनका उद्देश्य पुलिस का उत्साहवर्धन करना है, हरिद्वार पुलिस पूरी ईमानदारी के साथ अपना कार्य कर रही है इसलिए उत्साहवर्धन जरूरी है, डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि उन्होंने एसपी देहात रुड़की एस के सिंह को भी फोन पर बधाई दी और झबरेड़ा थाना इंचार्ज रविंद्र सिंह को भी फोन पर बधाई दी, और नेक कार्य करने के लिए उनकी कार्यशैली को भी सराहा
समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि भविष्य में भी समाज सेवा करते रहेंगे और पुलिस का उत्साहवर्धन भी करते रहेंगे उन्होंने कहा इतनी बड़ी लूट करने वाले बदमासो को 24 घंटे के अंदर पकड़ना बहुत बड़ी बात है समाज सेवी डॉ अमन गुप्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को अवगत कराया कि थाना झबरेड़ा उत्तराखंड,उत्तर प्रदेश की सीमा पर है यहां पर अकसर दूसरे राज्य से बदमाश आते है और लूट चोरी आदि बड़े क्राइम करने बाद लिंक मार्गो द्वारा आसानी से चले जाते है इसलिए थाना झबरेड़ा में पुलिश स्टॉप बढ़ाया जाए

About The Author