Tahelka news

www.tahelkanews.com

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने चीनी राष्ट्रपति के पुतले को किया आग के हवाले,

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
इकबालपुर:/ इकबालपुर में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन उत्तराखंड ने चीन सिमा पर शहीद हुए भारतीय जवानों, वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और मौन धारण किया तथा बाद में चीनी राष्ट्रपति के पुतले को आग के हवाले कर अपना गुस्सा जाहिर किया राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष पदम सिंह भाटी ने कहा की अचानक धोखाधड़ी से हमारे वीर जवानों पर हमला करना से चीनी सैनिकों की कायरता झलकती है चीनी सैनिक  बुजदिल है चीनी सैनिकों द्वारा कायरता पूर्ण तरीके से देश के जवानों पर हमले की कड़ी निंदा की है उन्होंने सभी देशवासियों से अपील की है हम सबको चीन के खिलाफ एक होकर आवाज उठानी चाहिए तथा सभी संगठन व पार्टियां एक सुर में सुर और कंधे से कंधा मिलाकर आवाज उठाएं और एकता की मिसाल पेश करें उन्होंने कहा हम सभी देशवासियों को चीन के उत्पादकों का बहिष्कार करना चाहिए यदि हम सब देशवासी एक होकर चीन के खिलाफ हुंकार भरेंगे चीन तो क्या पूरा विश्व भी हमारी ओर आंख उठाकर नहीं देख सकता चौधरी पदम सिंह भाटी ने चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की सभी देश वासियों से अपील की उन्होंने कहा पहले देश है, बाद में पार्टी, संगठन है ,पुतला फूंकने वालों में प्रदेश महासचिव अनिल चौधरी, मंडल अध्यक्ष युद्धविर सिंह, जिला अध्यक्ष पहल सिंह पवार, जिला उपाध्यक्ष महक सिंह ,विनय त्यागी बीडीसी, जिला सचिव सुरेश चौधरी, मोहम्मद निसार, इकराम, सोनू त्यागी, हेमेंद्र आदि मौजूद रहे

About The Author