Tahelka news

www.tahelkanews.com

शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति मानकपुर के तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवश पर ग्राम वासियो ने योग शिविर में लिया भाग चाइनिज सामान का बहिष्कार करने की ली शपथ।

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा :-21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्राम मानकपुर आदमपुर में शहीद उमराव सिंह स्मारक समिति के तत्वाधान में योग शिविर लगाया गया जिसमें योगाचर्या विकास के द्वारा प्रतिभागियों को सभी आसन एवम योग कराये गए संचालन आचार्य रोहताश आर्य ने किया जिन्होंने योग को अपने दैनिक जीवन मे शामिल करने के लिए कहा गया सभी ने एक स्वर में चीन का सामान न लेने की शपथ भी ली योग शिविर में मास्टर मैनपाल, जगपाल आर्य, डॉ रामपाल, एडवोकेट अनुभव, राहुल कुमार, कुलवीर चेयरमैन, मोहित कुमार , राजू आर्य, पदम सिंह चौहान ,मकर सिंह, संदीप ठेकेदार, रजनीश परमार, अशोक सैनी, सुशील चेयरमैन, प्रवेश ,सचिन कुमार, विपुल कुमार, पंकज उमराव, आतिश कुमार, विसाल , रवि, गौरव आदि।

About The Author