Tahelka news

www.tahelkanews.com

विषम परिस्थितियों में योग मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के साथ-साथ कोरोना जैसी महामारी से बचाने के लिए सहायक होता है :- घनश्याम गुप्ता

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

खानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर नेशनल कन्या इण्टर कालेज
खानपुर के छात्रों ने वैश्विक महामारी के चलते परिजनों के साथ मिलकर
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर पर ही योग किया।
इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने आॅन लाइन छात्रों
व उनके अभिभावकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नियमित रूप से योग करने
वाला कोई भी व्यक्ति जीवन पर्यन्त बीमार नहीं हो सकता है। कोविड-19 की
विषम परिस्थितियों में योग मनुष्य की प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर इसे
कोरोना जैसी जानलेवा महामारी से बचाने में भी सहायक है।
अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर कालेज के समस्त शिक्षकों के निर्देशन में 1200
छात्र/छात्राओं ने इस बार अपने परिवार के साथ घर पर ही योग किया तथा योग
दिवस पर की गयी योग क्रिया की वीडियो ग्राफी तथा फोटो ग्राफी विधालय के
व्हाटसप ग्रुपों पर भेजकर सजगता का प्रमाण दिया। टांडा जलालपुर निवासी
छात्रा शिवानी ने इस अवसर पर पोस्टर बनाकर ग्रामीणों को जागरूक किया।
मोहिनी कश्यप, आंचल, पायल, विनीत, निशा, शुभम पंवार, शुभंाषु, आशु
चांदीवाल, सेमत अनेक छात्र/छात्राओं ने योग दिवस पर बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

About The Author