Tahelka news

www.tahelkanews.com

मानसून से पूर्व सभी नालो की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा:- मेयर

लियाक़त कुरैशी

रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी छोटे-बड़े नालों का कार्य पूरा करने के लिए नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों को लगाया गया है,जो दिन-रात कड़ी मेहनत करके नालों से सतह तक मलबा निकालने का कार्य कर रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नालों की सफाई बेहतर तरीके से हो तथा वर्षा के पानी की निकासी एवं नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पूरी तत्परता से नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नालों की सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।गंदगी से अटे नालों को सतह तक साफ कर मलबे को निकाल बाहर किया जाए तथा नालों के अतिक्रमण को भी हटाया जाए।उन्होंने बताया कि शाकुंभरी एनक्लेव, मोहनपुरा,अशोक नगर तथा नगर के विभिन्न वार्ड में नालों की सफाई का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।

%d bloggers like this: