मानसून से पूर्व सभी नालो की सफाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा:- मेयर
लियाक़त कुरैशी
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि मानसून से पूर्व सभी छोटे-बड़े नालों का कार्य पूरा करने के लिए नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों को लगाया गया है,जो दिन-रात कड़ी मेहनत करके नालों से सतह तक मलबा निकालने का कार्य कर रहे हैं।मेयर गौरव गोयल ने कहा कि नालों की सफाई बेहतर तरीके से हो तथा वर्षा के पानी की निकासी एवं नगर निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो इसके लिए पूरी तत्परता से नालों की सफाई का कार्य किया जा रहा है।नगर आयुक्त नूपुर वर्मा तथा सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने कहा कि नगर निगम द्वारा सफाई कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नालों की सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए।गंदगी से अटे नालों को सतह तक साफ कर मलबे को निकाल बाहर किया जाए तथा नालों के अतिक्रमण को भी हटाया जाए।उन्होंने बताया कि शाकुंभरी एनक्लेव, मोहनपुरा,अशोक नगर तथा नगर के विभिन्न वार्ड में नालों की सफाई का कार्य बड़ी तेजी से चल रहा है।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी