लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- रुड़की वीडियो संतोष रौतेला ग्राम प्रधान सहित अपनी टीम के साथ मिलकर टोडा कल्याणपुर गांव का निरीक्षण किया उनके साथ शिक्षा विभाग के लोग भी मौजूद रहे !
जानकारी के मुताबिक ललित नामक युवक ग्राम टोडा कल्याणपुर ब्लॉक रुड़की- दिल्ली से कुछ दिन पूर्व आया था था चिकित्सा परीक्षण के बाद ललित की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों ने उसे किसी हॉस्पिटल में कुवारंटीन कर दिया है जबकि ललित के परिवार सहित गांव की गली को भी एहतियात के तौर पर प्रशासन ने सील कर दिया है दूसरी ओर ग्राम तोड़ा कल्याणपुर के गीता नामक महिला मुजफ्फरनगर के हरोड़ा गांव में अपने पिता के तहरी में गयी हुई थी जैसे ही वह अपने परिवार के लोगों मिंटू विकास अंकुर राजू उदय के साथ टोडा कल्याणपुर आते समय उत्तराखंड की नारसन सिमा पर उनकी स्क्रीनिंग की गई लेकिन किसी कारण से उक्त व्यक्तियों ने अपना एड्रेस टोडा कल्याणपुर का लिखा दिया इनमें से मिंटू और विकास की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण रुड़की ब्लॉक की मुख्य अधिकारी संतोष रौतेला अपनी टीम के साथ ग्राम प्रधान शमसाद को लेकर गांव में निरीक्षण किया पता लगा की गीता नामक महिला को उक्त युवक मिलिट्री हॉस्पिटल पर उतारकर कही और चले गए वह ग्राम टोडा कल्याणपुर में नहीं गए यह बात सुनकर रुड़की ब्लॉक की टीम का मन शांत हुआ
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी