लियाकत कुरैशी
रुड़की :- ग्राम भंगेड़ी महावतपुर के किसानों ने मीडिया के सामने कहा आजादी से लेकर आज तक खेतों के रास्ते होकर 3 गांव को जोड़ने वाला कच्चे रास्ते का निर्माण आज तक किसी जनप्रतिनिधि या प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं कराया इस रास्ते को लेकर गांव के किसान’ प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, विधायक ,प्रमुख, आदि जनप्रतिनिधियों पर गुहार लगा चुके हैं लेकिन खेतों से गुजर कर 3 गांव को जोड़ने वाले इस लिंक मार्ग के बारे में किसी ने नहीं सोचा किसानों का कहना है पशुओ का चारा, व गन्ना ढोने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तथा बरसात के मौसम में यह रास्ता दलदल का रूप ले लेता है किसानों ने यह भी बताया कि हमने गांव से पाई पाई एकत्र कर इस रास्ते पर मिट्टी ,ईट पत्थर डलवाये हैं जबकि ग्राम प्रधान पति ने बताया कि हमने अपने अस्तर से कच्चे रास्ते पर करीब 40 ट्रॉली मलबे की डलवाई है किसानों ने कहा यदि रास्ते को लेकर हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तो हम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे और किसी जनप्रतिनिधि को गांव में घुसने नहीं देंगे भंगेडी के ग्राम प्रधान पति का कहना है
मेरे द्वारा रास्ते का निर्माण करने के लिए मिट्टी डलवाने का कार्य शुरू कर दिया था लेकिन किसी ने मनरेगा तहत इस रास्ते की सूचना के लिये पत्र लिखा ग्राम प्रधान पति ने बताया यह कार्य मनरेगा से नही हो रहा है उन्होंने कहा कि सूचनाये देने के बाद ही कच्चे रास्ते का निर्माण कार्य शुरू कराया जायगा
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी