Tahelka news

www.tahelkanews.com

राहगीर को बंधक बनाकर 3 बदमासो ने मांगी थी 3लाख की फिरौती ,,पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश,,,

Spread the love

झबरेड़ा:- राहगीर को बंधक बनाकर ₹3 लाख रुपैया की फिरौती व जान से मारने की धमकी देने वाले 3 बदमाशों में से पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है बाकी बदमाशों की धरपकड़ जारी है!
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया फिरोज पुत्र इसरार निवासी बुक्कनपुर कोतवाली मंगलोर थाना झबरेड़ा में सूचना अंकित कराई की 21 जून 2020 को नगला कुबड़ा से बलेलपुर रास्ते से होते हुए कहीं जा रहा था वही पर मौजूद अज्ञात बदमाशों द्वारा मुझे रोककर कर मेरे साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मेरा मोबाइल लूट लिया मेरे मोबाइल द्वारा परिजनों से ₹3 लाख रुपए फिरौती मांगी झबरेड़ा पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए जाल बिछा दिया पुलिस ने अपनी विवेचना के आधार पर 23 जून2020 अभियुक्त एजाद पुत्र सलीम को लुटे हुए मोबाइल व एक अदद चाकू के साथ थाना झबरेड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर पूछताछ की तो अभियुक्त ने
कामरान पुत्र मुजम्मिल तथा दिलजानी पुत्र इकबाल निवासी नगला कुबड़ा थाना झबरेड़ा को भी शामिल होने की जानकारी दी !पुलिस टीम में शामिल:-
थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार उप निरीक्षक सुनील रमोला, उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर, कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल देवेंद्र राघव ,कांस्टेबल संदीप रावत, कांस्टेबल मुकेश नौटियाल ,शामिल रहे

About The Author