Tahelka news

www.tahelkanews.com

स्टाफ सहित प्रधानाचार्यो ने डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृक्ष लगाकर दी श्रद्धांजलि

 

लियाकत कुरैशी
भगवानपुर:- 23 जून 2020 को सी एम डी इंटर कॉलेज चुड़ियाला, हरिद्वार में विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य संजय गर्ग, राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर के प्रधानाचार्य आर के चौधरी तथा व्यायाम शिक्षक ओम सिंह चौधरी सहित स्टाफ के अन्य लोगों ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर वृक्ष लगाकर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधान संजय गर्ग ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान शिक्षाविद,उच्च कोटि के चिंतक एवं प्रखर राष्ट्रवादी विचारक थे lडॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू कश्मीर के अलग झंडे, अलग विधान एवं अलग प्रधानमंत्री के सख्त विरोधी थे।
राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर के प्रधानाचार्य आर के चौधरी ने कहा कि हमारी संस्कृति में वृक्षों को देवक्त का दर्जा प्राप्त है। जहां एक और वृक्ष हमें परोपकार की भावना सिखाते हैं, वहीं दूसरी ओर एक वृक्ष अपने संपूर्ण जीवन काल में 5 लाख रुपए से अधिक की लकड़ी,फल, फूल तथा ऑक्सीजन देता है।
इस अवसर पर कुणाल शर्मा, जाहिद हसन,प्रियांशु,शिवम त्यागी, अमरीश कुमार, कुंवर पाल ,संजय कुमार,महिपाल,कलीम जावेद,तोहीद हसन, मुनेश कुमार तथा अनिरुध आदि ने अपने नाम की राशियों के अनुसार वृक्ष लगाए।

%d bloggers like this: