Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण पहुंचे आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम अहमद,, संगठन व पार्टी की नीतियों से समाज को किया जागरूक

शाहनजर अली
हरिद्वार:-आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम अहमद विधान सभा हरिद्वार ग्रामीण के एक्कड़ खुर्द गांव में पहुंचे और अपने समाज के लोगो को भीम आर्मी संगठन व आजाद समाज पार्टी की नीतियों से जागरूक किया उन्होने कहा आजाद समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है भीम आर्मी व एएसपी के संस्थापक चंद्र शेखर रावण ने भीम आर्मी संघठन व आजाद समाज पार्टी को इसलिए खड़ा किया है ताकि सर्वसमाज को समानता का अधिकार मिल सके दलितों पिछडो व अल्पसंख्यकों के अधिकार छीनने वाले सत्ताधारी धोकेबाज सरकार को करारा जवाब दे सके उन्होनें कहा कि जब से संगठन व आजाद समाज पार्टी वजूद में आई है सत्ताधारी नेताओ व अन्य दलों के ऊपर रोंगटे दिखाई देने लगे है उन्होंने कहा कि कानून की किताब लिखने वाले बाबा भीम राव अम्बेडकर ने जो अधिकार अल्पसंख्यकों दलितों पिछडो मजदूरों के लिये लिखे थे व सब सत्ताधारी सरकार मिटाती जा रही है उन्होंने कहा कि भीम आर्मी संगठन वह आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर रावण ने कसम खाई है कि अल्पसंख्यकों दलितों पिछड़ों वह मजदूरों को उनके अधिकार दिलाकर रहेंगे चाहे आजाद समाज पार्टी को कितना ही संघर्ष क्यों ना करना पड़े अल्पसंख्यकों दलितों वह मजदूरों की आवाज उठाने के लिए भाई चंद्रशेखर रावण जेल भी जा चुके हैं भीम आर्मी व आजा समाज पार्टी के बढ़ते परिवार को देखते हुए दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी चंद्रशेखर रावण से मिलने की कोशिश की थी लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन्हें मिलने की अनुमति नही दी थी आजाद दसमाज पार्टी के साथ जुड़कर चलने में हम सबका फायदा है इस दौरान ग्राम प्रधान सहित समाज के दूसरे लोगों ने भी पार्टी का साथ देने पूरा भरोसा दिया इस मौके पर प्रधान मोहम्मद हारुन, हाफिज इस्माइल इंजीनियर हाजी आसिफ अली, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

%d bloggers like this: