Tahelka news

www.tahelkanews.com

खेल का मैदान बनेगा तो निकलेंगे ऋषभ पंथ जैसे खिलाड़ी:- वाजिद अली— युवाओ ने  ग्राम प्रधान को दिया मांग पत्र,,,

 

लियाक़त कुरैशी

रुड़कीं :- रुड़की से सटे हुए  ग्राम भंगेडी महावतपुर की  जनसंख्या 20 हजार के करीब है  शिक्षार्थी यूवाओं का कहना है कि गांव में सरकारी भूमि काफी  तादाद में है यदि एक  खेल का मैदान  सरकार  युवाओं को आवंटन कर दे तो यहां से ऋषभ पंत की तरह  अच्छे खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे  जो अपने गांव के साथ-साथ अपने देश का नाम रोशन करेंगे वही  समाजसेवी  मास्टर वाजिद का कहना है आजकल युवाओं में नशे की लत  बढ़ती जा रही है  यदि  इन युवाओं का  ध्यान खेलकूद की ओर  हो  जाए तो युवा  नशा छोड़ सकते हैं  और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  बनकर  अपने गांव का  नाम रोशन करेंगे इसी को देखते हुए महावतपुर गाँव मे युवाओं ने  ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मो.अनस को ज्ञापन देकर प्ले ग्राउंड के  लिए भूमि आवंटन की मांग की है। समाजसेवी वाजिद का कहना है खेल का मैदान होने से युवाओं की छुपी हुई प्रतिभा निखारने के मौका मिलेगा उन्होंने कहा ग्रामीण इलाकों में खेल प्रतिभाओं की कमी नही है ज़रूरत खेल प्रतिभा निखारने की है। युवाओं का कहना है आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने खेल मैदान के लिए आवाज़ नही उठायी । समाजसेवी वाजिद के प्रयासों से अब युवाओं को गाँव में  प्ले ग्राउंड की उम्मीद जगी है ।वाजिद की पहल से युवाओं को प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा और गाँव का नाम भी रोशन होगा। वाजिद का कहना है अंतराष्ट्रीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की तरह गाँव मे कई प्रतिभाएं छुपी है जिन्हें मौका मिलेगा तो अंतराष्ट्रीय स्तर पर गाँव का नाम रोशन होगा। युवाओं ने बताया गाँव मे कई बीघा  भूमि बंजर मौजूद है  यदि ग्राम प्रधान चाहे तो खेल के मैदान के लिए भूमि का प्रस्ताव पास कर सकता है। समाजसेवी वाजिद का कहना है आज की युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है जो चिंता का विषय है इसलिए गाँव मे खेल मैदान होना ज़रूरी है। वाजिद का कहना है वो युवाओं के लिए खेल के  मैदान को लेकर  पर्यटन मंत्री व सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से  बात करेंगे । वाजिद ने प्रधान प्रतिनिधि को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द ज़मीन के चिन्हीकरण की मांग की है गाँव मे खेल का मैदान बनाया जाना चाहिये जिससे बच्चो का शारीरिक व मानसिक विकास भी हो सकेगा।

इस मौके पर रंजीत,विकास, पहल सिंह,विशाल,हिमांशु,नितिन,गुलफाम,रंजन,शुभम,जीत,

आदि युवा मौजूद रहे।

%d bloggers like this: