Tahelka news

www.tahelkanews.com

जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष ने जिले में की पदाधिकारीयो की नियुक्ति —सरकार किसानों को कोरोना योद्धा करे घोसित:– चौ,सेठपाल परमार

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी

रुड़की:-जिला किसान कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष चौधरी सेठपाल परमार ने कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें 16 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, 18 महासचिव, 12 सचिव,1 कोषाध्यक्ष, 1 मीडिया प्रभारी एवं 19 विशेष आमंत्रित सदस्यों को स्थान दिया गया है आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है उन्होंने कहा की जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आयी है किसानों का जीना मुश्किल हो गया है समय पर शुगर मिल गन्ने का भुगतान नही कर रही है रुड़की में किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार के आवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर चीन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी इस अवसर पर विधायक ममता राकेश ने कहा कि आज अन्नदाता की स्थिति बदहाल है कोरोना जैसी महामारी में किसान दिन रात मेहनत करता रहा लेकिन फिर भी सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं दे रही। जिला अध्यक्ष सेठपाल परमार ने जिले में अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की और कहा कि सब एकजुट होकर किसानों की लड़ाई मजबूती से लड़ेंगे। उन्होंने कहा भाजपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न हो रहा है सरकार किसानों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने सरकार से डीजल,बिजली के बिलो में 50% छूट देने की मांग की उन्होंने सरकार से ये भी मांग कि की यदि समय पर किसानों का गन्ना भुगतान नहीं होता तो सरकार किसानों के कर्ज में छूट दे तथा किसानों को कोरोना योद्धा घोषित करने करे जिलाध्यक्ष इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विजयपाल, गढ़वाल मंडल विकास निगम के पूर्व निर्देशक ठाकुर वीरेंद्र सिंह, पीसीसी सदस्य उदय सिंह पुंडीर, भगवानपुर ब्लॉक अध्यक्ष उदय त्यागी, मुकेश सैनी, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।

About The Author