Tahelka news

www.tahelkanews.com

कलियर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हाजी शमीम अहमद– आजाद समाज पार्टी से अन्य दलों को देंगे झटका,

शाहनजर अली

कलियर शरीफ:- भीम आर्मी भारत एकता मिशन के तत्वाधान में हाजी शमीम अहमद के निवास विधानसभा पिरान कलियर में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे भीम आर्मी द्वारा निर्मित नवगठित राजनैतिक दल आज़ाद समाज पार्टी के प्रचार प्रसार के लिये विशेष मुद्दों पर चर्चा की गई। इस मौके पर बोलते हुए हाजी शमीम अहमद ने कहा कि जब से भाई चंद्रशेखर रावण अल्पसंख्यकों दलितों की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतरे हैं तो अन्य दलों में खलबली मची हुई है उन्होंने कहा आजाद समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो ईमानदारी से कार्य करने वाले लोगो के लिए आजादी के साथ खड़ी हैं जब से आजाद समाज पार्टी ने कलियर में विधानसभा चुनाव जीतने की हुंकार भरी है तबसे अन्य दलों मुह पर पापड़ी आ गयी है सूत्रों का कहना है हाजी शमीम अहमद कलियर विधानसभा के निवासी हैं और कलियर विधानसभा क्षेत्र के अलावा और समाज और अन्य क्षेत्र उनकी मजबूत पकड़ है इसीलिए आजाद समाज पार्टी ने हाजी शमीम अहमद को कलियर विधानसभा सीट से विधायक बनाने की ठानी है पार्टी के सदस्य कारी मेहरबान द्वारा भीम आर्मी के सभी पदाधिकारियों से पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया गया। भीम आर्मी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तराखंड मुन्नीलाल शिंदे ने कहा कि हम लोग जी जान से आजाद समाज पार्टी के साथ हैं और हमारे लिए जो भी राष्ट्रीय कमेटी का निर्णय होगा उसे बखूबी निभाया जाएगा ।जिला सचिव भीम आर्मी अमरीश कपिल ने दलित मुस्लिम एकता को बनाए रखने पर जोर दिया जिससे पार्टी को मजबूती  मिलेगी कार्यक्रम में  मुन्नीलाल शिंदे (प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी उत्तराखंड)
दीपक सेठपुर (जिला प्रवक्ता हरिद्वार)
अमरीश कपिल (जिला सचिव हरिद्वार)
विकास रवि (जिला महासचिव हरिद्वार)
रवि बेनवाल (जिला मीडिया5 प्रभारी)
सुमित नैथानी, सचिन वाल्मीकि (जिला प्रभारी),
राहुल, गौतम आशीष (नगर अध्यक्ष ज्वालापुर)
कारी मेहरबान (संस्थापक सदस्य)
हाजी शमीम अहमद,एज़ाज़, कारी रहीस अहमद, मौलवी सलमान, हाफिज इस्माईल, वसीम, अरविंद मखियाली,
नीरज (विधानसभा अध्यक्ष कलियर)
योगेश (विधानसभा अध्यक्ष ज्वालापुर)
सोनू लाठी।

%d bloggers like this: