झबरेड़ा:- एक महिला पुलिस कांस्टेबल को फंदे से लटकटी देख थाना झबरेड़ा पुलिस में हड़कंप मच गया आनन फानन मव महिला कांस्टेबल को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर जांच पड़ताल के चिकित्सकों ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार महिला पुलिस कांस्टेबल मंजीता जौनसार निवासी त्यूनी,, जिला हरिद्वार के थाना झबरेड़ा में तैनात थी बताया जाता है दोपहर के समय उक्त महिला कांस्टेबल ड्यूटी समाप्त करके थाना परिसर में स्थित अपने कमरे में आराम लिए गई थी शाम के समय जब महिला कांस्टेबल बाहर ना दिखाई दी तो पड़ोस में रहने वाले पुलिस परिवारों को शक हुआ जब पड़ोसियों ने महिला कांस्टेबल का दरवाजा खोल कर देखा तो तो वह हक दख रह गए किसी तरह थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला कांस्टेबल को फंदे से उतारा और सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया जहां पर चिकित्सकों ने महिला कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया साथ ही साथ झबरेड़ा पुलिस ने महिला कांस्टेबल को पीएम हेतु भिजवा सूत्रों के अनुसार उक्त महिला कांस्टेबल मंजीता जौनसार वर्ष 2016 के दौरान पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी तथा लगभग 1 वर्ष से थाना झबरेड़ा में तैनात थी और अधिकतर कंप्यूटर रूम में बैठकर पुलिस विभाग के कार्यों को अंजाम देती थी उक्त महिला कांस्टेबल बड़े सरल स्वभाव संस्कार की महिला थी!
More Stories
विशाल जनसभा में कांग्रेस मेयर प्रत्याशी पूजा गुप्ता तथा पार्षद प्रत्याशियों के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मांगे वोट
हर द्वार से मुझे मिल रहा आशीर्वाद.. किरण चौधरी
चुनाव संपन्न कराने के लिए झबरेड़ा पुलिस अलर्ट,मुखबिर की सूचना पर पकड़ी दारू