Tahelka news

www.tahelkanews.com

बायोमेट्रिक मशीन से कोरोना काल में बढ़ सकता है खतरा —कार्ड धारक अंगूठा लगाने में कर रहे गुरेज– राशन विक्रेताओं ने जिला पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन,,

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- सरकारी गल्ला वितरण को लेकर राशन विक्रेताओं की मुश्किल दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है केंद्र सरकार द्वारा  नवंबर तक फ्री राशन बांटने का एलान  होते ही राशन  विक्रेताओं में मुश्किल बढ़ गई है जिला हरिद्वार के राशन विक्रेताओं ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा सरकार के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा राशन वितरण करना बड़ा मुश्किल है राशन विक्रेताओं ने कहा की सरकार की ओर से मिलने वाला मुफ्त राशन लेने के लिए कार्ड धारक कोरोना के भय से एक के बाद एक अंगूठा लगाने को तैयार नही है कार्ड धारकों कहना है कि बायोमेट्रिक मशीन को टच करने से कोरोना वायरस का खतरा बढ़ सकता है राशन विक्रेताओं ने कहां की बिक्री रजिस्टर के द्वारा राशन वितरित कराया जाए न कि बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा क्योंकि एक मशीन पर सैकड़ों अंगूठे टच किए जाएंगे जब भी टच करने वाले व्यक्ति का यह नहीं पता कि वह कहां से आया है राशन विक्रेताओं ने कहा हमारे पास सैनिटाइजर की भी कोई सुविधा नहीं है और हमारे डोंगल विभाग में जमा है राशन विक्रेताओं ने सरकार से मांग की है कि राशन वितरण करने से पहले सभी राशन डीलरों को कोरोना वायरस से बचने के लिए संपूर्ण कीट सैनिटाइजर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जाय राशन विक्रेताओं ने कहा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अत्याधिक बढ़ रहा है इसलिए कोरोना वायरस से बचाव हेतु सैनिटाइजर किट  उपलब्ध कराई जाए उन्होंने सरकार से यह भी मांग की है राशन विक्रेताओं  को कमीशन  तथा राशन ।   ट्रांसपोर्ट का खर्चा देने का वादा किया था उसे शीघ्र दिया जाए ताकि हमारे घर का खर्चा भी  अच्छी तरह से चल सके। ज्ञापन देने वालों में  उत्तराखंड उचित दर एसोसिएशन राशन विक्रेता के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा,

कार्यकारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल

कोषाध्यक्ष सुभाष जैन

महामंत्री प्रदीप अग्रवाल

रुड़की ब्लॉक अध्यक्ष अनीश गौड़

नारसन ब्लॉक अध्यक्ष सुनील शर्मा आदि मौजूद रहे

About The Author

You may have missed