झबरेड़ा:- बीते दिनों थाना झबरेड़ा में तैनात महिला सिपाही ने फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी जिसका आरोप परिजनों ने रुड़की सिविल कोतवाली में तैनात परविंद्र सिंह असवाल नामक सिपाही पर लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया परिजनों ने थाना पुलिस पर महिला कांस्टेबल का मोबाइल ना देने का भी आरोप लगाया।
महिला सिपाही के भाई महेंद्र सिंह निवासी ग्राम भाटगढ़ी थाना त्यूनी जिला देहरादून ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के नाम तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया और कहा मेरी बहन मंजीता पुत्री मोहर सिंह थाना झबरेड़ा में तैनात थी 5 जुलाई को करीब 8:30 बजे रात्रि मुझे फोन से सूचना मिली कि उसकी बहन की मृत्यु हो चुकी है मेरी बहन मंजीता ने मुझे कई बार फोन करके बताया कि परविंदर सिंह असवाल हाल तैनात सिविल कोतवाली रुड़की मेरी बहन को शारीरिक व मानसिक रूप से तंग व परेशान किया करते थे परविंदर सिंह असवाल व मेरी बहन मंजीता पूर्व में कोतवाली गंगनहर रुड़की में एक साथ तैनात रहे परविंदर सिंह अस्वाल पहले से ही मेरी बहन को अनुसूचित जनजाति की समझते हुए मानसिक व शारिरिक रुप से तंग व परेशान किया करता था तथा भेदभाव भी करता था वर्तमान में मेरी बहन का स्थानांतरण रुड़की थाने में हो गया था हमें संदेह है कि परविंदर सिंह असवाल मेरी बहन को गाली गलौज कर अपमानित व अश्लील हरकतें किया करता था इस सब की शिकायत मंजीता ने मौखिक रूप से उच्च अधिकारीगणों से भी कि लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पाई मुझे विश्वास है कि परविंदर सिंह असवाल ने षड्यंत्र कारित कर मेरी बहन की हत्या की है तथा इस प्रकरण को आत्महत्या का रूप दे दिया गया उन्होंने ये भी बताया जब मैंने सिविल अस्पताल रुड़की में जाकर अपनी बहन का मोबाइल मांगा तो थाने वालों ने देने से मना कर दिया मेरी बहन के मोबाइल में महत्वपूर्ण सूचनाएं थी मुझे आभास है कि मेरी बहन का मोबाइल नष्ट कर दिया गया है थाना झबरेड़ा पुलिस ने दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या267/2020 धारा 306/201भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी