Tahelka news

www.tahelkanews.com

टूटी-फूटी सड़कों को देखकर भगवानपुर विधायक नाराज :—निर्माण अधिकारियों को  ठीक करने के दीये आदेश,,

Spread the love

 

 

लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने पीडब्ल्यूडी व जिला योजना के अधिकारियों के साथ क्षेत्र के गांवों की सड़कों का निरिक्षण किया। सिकरोढ़ा गांव में क्षतिग्रस्त सड़क देखकर विधायक ने नाराजगी जताई। विधायक ने अधिकारियों को सड़क का कार्य तत्काल शुरू करने के निर्देश दिए। भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने सिकरोढ़ा, काॅलसो, हसनपुर, छाप्पुर, इकबालपुर गांव में सड़कों का निरिक्षण किया। जहां जहां सड़क क्षतिग्रस्त पाई गई उन्हें पुनः बनाने के निर्देश दिए गए है। विधायक ममता राकेश ने बताया कि पीडब्ल्यूडी, प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत आने वाली सड़कों का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ। जबकि सड़कों का विकास कार्य पहले ही पास करा जा चुका है। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास विकास को लेकर सदैव तत्पर है। विधायक ममता राकेश के साथ निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता सतबीर त्यागी,je नारायण,je जोगेन्दर, अवनीश आदि अधिकारी और फारुख प्रधान,मन्नवर गौर,राजेश,राजेन्द सिंह,आबाद,दिलशाद,इमरान,
ईनाम, चन्दभान,
तीथं प्रधान,विनित चौधरी, विपिन सिह,प्रदीप सिह आदि लोग साथ रहे।

About The Author