लियाक़त कुरैशी
रुड़की: ब्लॉक रुड़की के ग्राम सालियर की ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान मोनिका सैनी के खिलाफ फर्जीवाड़े को लेकर शपथ पत्र दिये और शीघ्र कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
ग्रामीणों ने सक्षम अधिकारी को शपथ पत्र देते हुए बताया की ग्राम प्रधान मोनिका ने सीधे-साधे ग्रामीणों के बैंक शाखा के अधिकारी से मिलकर मनरेगा के तहत खाते खोलकर ग्रामीण मजदूरों के नाम पर पैसा हड़प लिया है ग्रामीणों ने जब ग्राम प्रधान से मनरेगा मजदूरों की सूचना के अधिकार के अंतर्गत जानकारी मांगी तो उसमें एक नया मामला खुलकर सामने आया की सेठराज पुत्र रघुवीर सिंह वर्तमान ग्राम प्रधान का ज्येष्ठ व प्रधान प्रतिनिधि सालियर मनरेगा के तहत मजदूरी करते हुए दर्शाया गया है जब कि सेठराज एक बड़ा किसान है ग्राम प्रधान मोनिका ने एक ही परिवार के दो दो व्यक्तियो के नाम पर शौचालय बना दिये है उन्होंने बताया अविवाहित लड़के के नाम से शौचालय बनाया गया है तथा 70, 80 वर्ष के बुजुर्गों के नाम मनरेगा में मजदूरी दिखाते हुए पैसा निकाल लिया है तथा एक बड़े किसान जो अपने आपको प्रधान प्रतिनिधि कहलाते हैं उन्होंने भी मनरेगा में मजदूरी दर्शा कर पैसा निकाल लिया है इस तरह सरकारी पैसे को बंदरबांट किया गया है सैकड़ों ग्रामीणों ने शपथ पत्र देते हुए मांग की कि हमारा पैसा वापिस किया जाए तथा फर्जी तरीके से खाता खोलने वालों के लिए कानूनी कार्रवाई की जाए शपथ पत्र करता ग्रामीणों ने बताया कि फर्जीवाड़े की जांच करने के लिए बहुत से अधिकारी आ चुके हैं लेकिन आज तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई सूचना कर्ता पुनीत सैनी ने सुचना अधिकार के अंतर्गत ली गयी जानकारी के अनुसार बताया कि मेरी पत्नी सुमन को मनरेगा का मजदुर दर्शाया गया है और (आशा) के रूप में सरकारी नोकरी करने वाली कुसुम तथा उसके विकलांग भतीजे अमन ने भी मनरेगा मजदूरी की है तथा ज्ञाष्पाल व उसकी पत्नी बेबी , रविन्द्र व उसकी पत्नी सुमन आदि के नाम पर शौचालय बना दिये व आदित्तय सैनी अविवाहित युवक के नाम पर भी शौचालय बना दिया। वही चोकीया पत्नी फूल चंद का शौचालय 2016 में दर्शाया गया है जबकि चोकीया के स्वर्गवास 12 वर्ष पहले हो चुका है ।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी