Tahelka news

www.tahelkanews.com

अन्य पार्टियां छोड़कर मुस्लिमों ने पकड़ी आजाद समाज पार्टी अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता हाजी शमीम ने किया देहात क्षेत्र का दौरा….

शाहनजर अली
रुड़की:/ आजाद समाज पार्टी को उभारने के लिए प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हाजी शमीम अहमद ने देहात क्षेत्र का तूफानी दौरा किया और पार्टी की खूबियों को समझाया प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने कहा की अन्य दलों की अपेक्षा आजाद समाज पार्टी ही ऐसी पार्टी बनी है जो सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं हाजी शमीम अहमद ने कहा कि आने वाला समय आजाद समाज पार्टी का है क्योंकि यह पार्टी दलितों मुस्लिमों तथा अन्य पिछड़े वर्गों के लिए संघर्ष करती आयी है पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर रावण आजाद के नीतियों से प्रभावित होकर मुस्लिमों ने अन्य पार्टी को छोड़कर आजा समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की पार्टी में शामिल होने वाले जहांगीर खान शराफत खान ग्राम पंचायत सदस्य अमरेश खान नौशाद खान निसार खान शहजाद खान लालचंद प्रधान विजयपाल शाहनवाज अली इंतजार अली साहिल अंसारी हुसैन आलम डॉ आजाद अली जमील अहमद फैज अली रियासत अली मास्टर शमशेर अली शाहरुख नया सदस्यता ग्रहण की अपने तूफानी दौरे में प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह वह हाजी शमीम अहमद ग्राम करणपुर महेश्वरा ग्राम मिर्जापुर महेश्वरी दाबाकी कला मैं मीटिंग कर लोगों को पार्टी के बारे में जागरूक किया

%d bloggers like this: