लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व झबरेड़ा विधान सभा प्रभारी राजू सिंह बिराटिया ने प्रेस वार्ता के दौरान कहां की झबरेड़ा में भी दिल्ली की तरह विकास की गंगा बहेगी उन्होंने कहा झबरेड़ा क्षेत्र की जनता के साथ मौजूदा विधायक देशराज कर्णवाल ने दोखा किया है चुनाव जीतने के बाद देशराज झबरेड़ा छोड़कर भाग गये है विधायक देशराज ने झबरेड़ा की जनता को पहचानना ही बंद कर दिया क्योंकि देशराज ने चुनाव लड़ने के बाद झबरेड़ा क्षेत्र से रुख हटा लिया है अपने सारे कार्य रुड़की में बैठकर ही करते हैं जिसे लेकर झबरेड़ा की जनता ने भाजपा प्रत्यासी को सबक सिखाने का मन बना लिया है उन्होंने कहा कि विधायक ने बड़े वादे किए थे और कहा था कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो सबसे पहले किसानों की समस्या को दूर किया जाएगा केंद्र ओर राज्य में भाजपा की सरकार है लेकिन किसानों की सारी समस्याएं तो दूर क्या होगी गन्ने का भुगतान तक भाजपा विधायक नही कर पाए झबरेड़ा की जनता भाजपा से हताश हो चुकी है उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर क्षेत्र में एक रोड भी नही लगा इकबालपुर से सलेमपुर रुड़की मार्ग ने तालाब का रूप ले लिया है लेकिन 3 वर्ष बीत जाने बाद भी झबरेड़ा विधायक को ये रास्ता याद नही आया उन्होंने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और राज्य में सरकार आम आदमी पार्टी की होगी क्योंकि यहां की जनता आम आदमी के पार्टी अध्यक्ष व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदारी को अच्छी तरह जानती हैं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में चार चांद लगा दिए हैं यहां तक की। मोहल्ले में हॉस्पिटल की व्यवस्था कर दी है उत्तराखंड राज्य में आम आदमी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की तरह विकास किया जाएगा आम आदमी पार्टी के झबरेड़ा विधानसभा अध्यक्ष सुफियान गौर ने कहा कि झब्रेडा के विकास के लिए चाहे हमें कितना ही संघर्ष क्यों ना करना पड़े विकाश कराने के लिए मौजूदा सरकार को मजबूर कर देगे और झबरेड़ा में आम आदमी पार्टी का विधायक बनने के बाद सबसे पहले एक सरकारी अस्पताल की व्यवस्था की जाएगी जिससे झबरेड़ा की जनता को दूर ना जाना पड़े
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी