Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीड़ी इण्टर कॉलेज में मनाई गई शहीद चंद्र शेखर आजाद की 105 वी जयंती,, आजाद को 15 वर्ष की अल्पायु में ही आंदोलन के लिए 3 वर्ष का दिया गया था कारावास,

23 जुलाई 2020

लियाक़त कुरैशी
(7500007413)

भगवानपुर:-बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में चंद्र शेखर आजाद की 105 वी जयंती बहुत ही हर्ष उल्लास तथा सादगी पूर्ण ढंग से मनाई गई। श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी, भगवानपुर भीकम सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद बलशाली, बुद्धिशाली एवं संस्कृत के प्रकांड विद्वान थे ।आजाद को 15 वर्ष की अल्पायु में ही असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर 3 वर्ष का कारावास दिया गया था। चंद्रशेखर आजाद ने अदालत में कहा था मैं आजाद था, आजाद हूं और आजाद रहूंगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजाद काकोरी कांड के 10 क्रांतिकारियों में से एक थे। सांडर्स को मौत के घाट उतार कर चंदशेखर आजाद ने लाला लाजपत राय की मौत का बदला लिया था चंद शेखर आजाद के नेतृत्व में ही भगत सिंह एवं बटुकेश्वर दत्त ने दिल्ली की केंद्रीय असेंबली में बम विस्फोट किया था। एक बार जब आजाद अंग्रेजों के विरुद्ध कानपुर के अल्फ्रेड पार्क में योजना बना रहे थे तो अंग्रेजो ने उन को चारों ओर से घेर लिया और उन पर अंधा धुंध गोलियां चलाई जवाब में आजाद ने भी अंग्रेजों पर गोलियां बरसाई जब उनकी रिवाल्वर की एक गोली बची तो आजाद उस गोली को अपने आप को मारकर सदैव सदैव के लिए अमर हो गए तथा उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में इतिहास में अंकित हो गया। कार्यक्रम में सैयद त्यागी मांगेराम, विनीत,सुखबीर ललित,बृजमोहन,वसीम, राजकुमार ,अशोक तथा लोकेश आदि ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

%d bloggers like this: