Tahelka news

www.tahelkanews.com

दो इनामी अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार– अपराधियों के पते पर किए गए थे मुखबिर मामूर:- पुलिस,,

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी

रुड़की:- पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के आदेशानुसार एक माह से चलाए जा रहे इनामी अपराधियों को लेकर रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस दिन प्रतिदिन इनामी अपराधियों के पते पर दबिश डाल रही थी जिसे लेकर कोतवाली पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया लालू उर्फ एहसान निवासी ग्राम जोरासी तथा जिसान पुत्र अशरफ निवासी ग्राम जौरासी गोवंश के अपराध में काफी दिनों से फरार चल रहे थे इन अपराधियों के सूचना देने वाले को पुलिस ने इनाम की घोषणा की थी तथा उनके पते पर मुखबीर मामूर किए थे मुखबिर द्वारा 25 जुलाई को सूचना दी गयी की इनामी अपराधी कहीं जाने की फिराक में कोर कॉलेज के पास बेल्डा तिराहा पर है जिस पर तत्काल पुलिस टीम व सी आई यू की संयुक्त टीम को मौके पर रवाना किया गया पुलिस में सीआईआयु की संयुक्त टीम द्वारा इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर कर लिया गया तथा इनामी अपराधियों को पुलिश न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है

About The Author