Tahelka news

www.tahelkanews.com

शहीदों की श्रंखला में आता है आचार्य श्री देव सुमन जी का नाम :- संजय गर्ग— टिहरी बांध को सुमन सागर बांध का नाम दे सरकार ;-संजय पाल ,,,

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर:-बी डी इंटर कॉलेज,भगवानपुर, में अमर बलिदानी आचार्य श्री देव सुमन को उनकी 76 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक एवं भावपूर्ण ढंग से स्मरण किया गया। सुमन जी की शहादत को याद करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि भारत के इतिहास में शहीदों की श्रंखला में आचार्य श्री देव सुमन का नाम प्रमुख है। प्रधानाचार्य गर्ग ने बताया कि जब आचार्य सुमन चंबा में क्रांतिकारियों को संबोधित कर रहे थे तब अंग्रेज शासकों ने उन्हें गिरफ्तार कर टिहरी जेल में डाल दिया। टिहरी जेल में उनको अनेक अमानवीय यातनाएं दी गई। टिहरी जेल में पहनाई गई 32 किलो की बेड़ियां मूर्त रूप से उन पर किए गए यातनाओं की कहानी स्वयं बयां करती है।अंग्रेजों ने इनसे कहा कि तुम माफी मांग लो, हम तुम्हें छोड़ देंगे, पर उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया।इनकार करने पर आचार्य जी को गर्म सलाखों से पीटा गया। अंग्रेजों तथा राजशाही के खिलाफ उन्होंने 3 मई 1944 को आमरण अनशन प्रारंभ किया, ऐतिहासिक रूप से 84 दिन तक लगातार अनशन करते हुए 25 जुलाई 1944 को अपने प्राणों का उत्सर्ग कर दिया और सदा सदा के लिए अमर हो गए।
वरिष्ठ शिक्षक संजय पाल ने आचार्य श्री देव सुमन पर डाक टिकट तथा टिहरी बांध का नाम सुमन सागर बांध रखने की मांग की।
इको क्लब प्रभारी सुधीर सैनी ने बताया कि विद्यालय में आचार्य श्री देव सुमन की 76वीं पुण्यतिथि पर विभिन्न शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा 76 पेड़ पौधे लगाए गये। कु ललिता, पारुल शर्मा, अंजू पवार, अनुदीप, रजत बहुखंडी, सुधीर सैनी,निखिल अग्रवाल, रचना रानी, नेत्रपाल, डॉ विजय त्यागी, कल्पना सैनी, रितु वर्मा, अर्चना पाल, संगीता गुप्ता तथा जुल्फिकार आदि द्वारा पांच पांच पेड़ पौधे लगाए गए तथा उनकी देखभाल करने की प्रतिज्ञा ली गई।

About The Author

You may have missed