
लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:- नकली नोटों का कारोबार अब देहात क्षेत्र में भी जोर पकड़ने लगा है इकबालपुर पुलिस चौकी के नजदीक शिवम मेडिकल स्टोर स्वामी को एक ठग ने ₹2000 का नकली नोट देकर चूना लगा दिया है मेडिकल स्वामी ने मीडिया के साथ-ही पुलिस से भी मदद की गुहार लगाई है
शिवम मेडिकल स्वामी दीपेंद्र (निटू) ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते रोज मेरे पास दीपक पुत्र रिशिपाल निवासी मोलना थाना झबरेड़ा ₹2000 का नोट लेकर चेंज करने आया था मेडिकल पर ग्राहक होने के कारण जल्दी में मैंने उसे खुले हुए पैसे दे दिए और ₹2000 का नोट अपने गले में रख लिया आज सुबह जब मैं मेडिकल पर आकर एजेंसी मालिक को पैसे देने लगा तो तब यह मामला सामने आया एजेंसी मालिक ने बताया यह नोट नकली है तभी मैं अपना मेडिकल स्टोर बंद कर मौलना गांव दीपक के मकान पर पहुंचा और उससे नोट बदलने की बात कही लेकिन दीपक ने हाथ खड़े कर दिए और बोला यह नोट मेरा नहीं है इस पर पीड़ित मीडिया ओर पुलिस के पास पहुंचा और अपने साथ हुई ठगी की शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की पीड़ित नीटू ने बताया की है यह युवक शायद नकली नोट चलाने का कारोबार भी करता है पीड़ित ने बताया कि इस युवक के तार नकली नोट चलाने वाले किसी बड़े गिरोह के साथ भी जुड़े हो सकते है पीड़ित ने कहा कि जांच की जाय तो एक बड़ा मामला खुल कर सामने आ सकता है ।
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस