भगवानपुर:-सी एम डी इंटर कॉलेज चुड़ियाला, हरिद्वार में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत “स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करता है” विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि अस्वच्छता व गंदगी की मार सबसे अधिक गरीब आदमी तथा बच्चों पर ही पड़ती है। आज गरीब तथा बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर है। 90% से अधिक बीमारियां गंदे पानी के सेवन से ही होती हैं।इसलिए पानी को सदैव गर्म करके छानकर पीना चाहिए। प्रधानाचार्य गर्ग ने कहा कि जहां स्वच्छ रहने से मन प्रसन्न रहता है ,वही सकारात्मक विचारों का प्रादुर्भाव भी होता है।
चित्रकला प्रतियोगिता की प्रभारी आरती त्यागी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का उद्देश्य भारत को खुले में शौच से मुक्त कराना है प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कुमारी हिना की गाइड टीचर श्रीमती शालिनी मणि ने कहा कि हमें अपने देश को इतना स्वच्छ बनाना है कि विदेशी पर्यटक हमारे देश की अच्छी छवि लेकर अपने देश वापस लौटे। चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम निम्न वत हैं-
जूनियर वर्ग
प्रथम स्थान– कु हिना (8A)
द्वितीय स्थान –कु एकता (7A)
तृतीय स्थान– कु लक्ष्मी(7A)
सीनियर वर्ग
प्रथम स्थान– कु चारू शर्मा(9A)
द्वितीय स्थान–उत्सव शर्मा(9B)
तृतीय स्थान–कु वैशाली(10A)
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी