लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार निर्देशानुसार रुड़की कोतवाली पुलिस ने एक टीम बनाकर गोवंश के तीन इनामी अपराधियों को मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार कर लिया तथा न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर ने जानकारी देते हुए बताया नवंबर 2019 से वांछित चल रहे इनामी अभियुक्त अब्दुल रहमान उर्फ रहमान, वाजिद तथा जुबेर पुत्र मुजाहिर निवासी ग्राम जोरासी को मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर ग्राम खटका के पास से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 1500 रु प्रत्येक का इनाम घोषित किया था गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रनि राजेश शाह, उनि रणजीत खनेड़ा, उनि विनोद सिंह, उनि संजय नेगी, का हेमंत,का राजेश,का आशुतोस
का अरविंद आदि शामिल रहे!

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक