Tahelka news

www.tahelkanews.com

गार्ड (चौकीदार) की बेटी ने 80% अंक लाकर किया कॉलेज टॉप, लड़को में भी आने लगा उभार कक्षा 10 में साहिब को मिले 434/500,,

 

लियाक़त कुरैशी (7500007413)

भगवानपुर:- उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित होते ही बीड़ी इण्टर कॉलेज भगवानपुर के छात्र छात्राओ में खुशी का ठिकाना नहीं रहा गुरुजनों के आशीर्वाद व मेहनत से छात्र छात्राओं ने 80% अंक लाकर अपने माता पिता व अध्यापको का नाम रोशन किया

छात्रों ने कहा की है यह सब हमारे प्रधानाचार्य संजय गर्ग व हमारे अध्यापक का ही आशीर्वाद है क्योंकि हमारे प्रधानाध्यापक संजय गर्ग लॉक डाउन के चलते भी लगातार छात्रों के के लिए स्कूल में आकर मेहनत कर रहे हैं वे हमारे उज्जवल भविष्य की कामना करते रहते हैं वही प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा बच्चों की कामयाबी ही गुरुजनों माता पिता की सबसे बड़ी कमाई होती है

%d bloggers like this: