Tahelka news

www.tahelkanews.com

आत्म निर्भर भारत,, के स्वप्न को साकार करने की दिशा में नेशनल कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने बनाई आकर्षक राखियां

 

लियाक़त कुरैशी
खानपुर:- प्रधानामंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर ‘‘ आत्म निर्भर भारत ’’ के
स्वप्न को साकर करने की दिशा में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की
बालिकाओं ने अपने हाथों से आकर्सक राखियां बनाकर कालेज द्वारा आयोजित आन
लाइन राखी प्रतियोगिता में बढकर हिस्सा लिया।
रक्षा बंधन पर्व से पहले नेशनल कन्या इण्टर कालेज खानपुर द्वारा
विद्यालय में अघ्ययनरत बालिकाओं की आॅन लाइन राखी प्रतियोगिता का आयोजन
कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘‘ आत्म निर्भर भारत ’’ के स्वप्न को साकार करने का संकल्प लिया गया।

  • कक्षा 9 से 12 तक 45 छात्राओं द्वारा घर
    पर ही एक से बढकर एक सुन्दर राखी का निर्माण किया गया। गृह विज्ञान अघ्यापिकाओं मीनू यादव व अंजुली गुप्ता के अतिरिक्त राष्ट्रीय सेवा योजना
    इकाई के कार्यक्रम अधिकारी बलराम गुप्ता के निर्देशन में छात्राओं द्वारा घर पर ही आकर्षक राखियां बनायी गयी जो रक्षा बंधन पर्व पर उनके भाइयों के कलाईयों में बांधकर उनके दीर्घायु होने की कामना की जायेगी।
    प्रधानाचार्य डाॅ0 घनश्याम गुप्ता ने बताया कि सीनियर वर्ग में  साक्षी शर्मा तथा जूनियर वर्ग में निशा, शिवानी व पायल ने क्रमशः
    प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विजयी छात्राओं को
    प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा।
%d bloggers like this: