Tahelka news

www.tahelkanews.com

किसानों का बकाया 38 करोड़ रुपये अगस्त माह में पूरा करने की तैयारी– किसानों का भरपूर सहयोग हमारे साथ:- यूनिट हैड

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-धनश्री एग्रो प्रोडक्ट शुगर मिल इकबालपुर के यूनिट हैड सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की किसानों का सत्र 2019-20 का गन्ना भुगतान 25 प्रतिशत  लगभग 38 करोड रुपए रह गया है जो अगस्त माह के अंदर पूरा कर दिया जाएगा

उन्होंने कहा चीनी के दाम अत्यधिक डाउन होने के कारण किसानों के गन्ना भुगतान होने में देरी हो रही है

किसानों का 75% गन्ना भुगतान उनके खाते में जा चुका है तथा बकाया भुगतान शीघ्र ही किसानों के खातों में पहुंच जाएगा यूनिट हैड सुरेश शर्मा ने यह भी बताया कि आने वाले सत्र में 70लाख कुंटल गन्ना पेराई करने का टारगेट रखा गया है

किसानों के सहयोग से इस बार 70लाख कुंटल गन्ना शुगर मिल पेराई करेगी उन्होंने यह भी कहा सभी किसान हमारे साथ है और हमें किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है अगले सत्र को सुचारू करने के लिए फैक्ट्री के अंदर रिपेयर का कार्य तेजी से चल रहा है और कई टीमें मशीनों को रिपेयर करने के लिए बराबर मेहनत कर रही हैं उन्होंने बताया नवंबर के पहले सप्ताह में गन्ना पेराई शुरू कर दिया जाएगा

About The Author