लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-धनश्री एग्रो प्रोडक्ट शुगर मिल इकबालपुर के यूनिट हैड सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की किसानों का सत्र 2019-20 का गन्ना भुगतान 25 प्रतिशत लगभग 38 करोड रुपए रह गया है जो अगस्त माह के अंदर पूरा कर दिया जाएगा
उन्होंने कहा चीनी के दाम अत्यधिक डाउन होने के कारण किसानों के गन्ना भुगतान होने में देरी हो रही है
किसानों का 75% गन्ना भुगतान उनके खाते में जा चुका है तथा बकाया भुगतान शीघ्र ही किसानों के खातों में पहुंच जाएगा यूनिट हैड सुरेश शर्मा ने यह भी बताया कि आने वाले सत्र में 70लाख कुंटल गन्ना पेराई करने का टारगेट रखा गया है
किसानों के सहयोग से इस बार 70लाख कुंटल गन्ना शुगर मिल पेराई करेगी उन्होंने यह भी कहा सभी किसान हमारे साथ है और हमें किसानों का भरपूर सहयोग मिल रहा है अगले सत्र को सुचारू करने के लिए फैक्ट्री के अंदर रिपेयर का कार्य तेजी से चल रहा है और कई टीमें मशीनों को रिपेयर करने के लिए बराबर मेहनत कर रही हैं उन्होंने बताया नवंबर के पहले सप्ताह में गन्ना पेराई शुरू कर दिया जाएगा
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी