Tahelka news

www.tahelkanews.com

आमने-सामने की बाइक भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत

Spread the love

 

आमने सामने की बाइक भिड़ंत में एक 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई तथा 4 वर्षीय बच्चे सहित तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया गया जहां पर चिकित्सकों ने हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया!

मिली जानकारी के अनुसार जितेंद्र पुत्र कैलासीराम निवासी मौलना थाना झबरेड़ा जिला हरिद्वार अपनी बहन प्रतिमा उसके 4 वर्षीय बच्चे को अपनी बाइक पर बैठाकर ताशीपुर की ओर से अपने घर आ रहा था जैसे ही वह हीराहेड़ी तिराहा पर पहुंचा तो इकबालपुर की ओर जा रहे बाइक पर सवार रजनीश पुत्र उमेद व भोला पुत्र देवराज के साथ जबरदस्त आमने सामने की बाइक भिड़न्त हो गई जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे सवार सड़क पर जा गिरे और और गंभीर रूप से घायल हो गए एक्सीडेंट को देखते ही मौके पर भीड़ एकत्र हो गई सूचना पर पहुंची एंबुलेंस तथा स्थानीय पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद जितेंद्र निवासी मौलना को मृत घोषित कर दिया और घायल व्यक्तियों की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया 35 वर्षीय जितेंद्र की मृत्यु की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया तथा गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई सूत्रों का कहना है यदि जितेंद्र ने हेलमेट लगाया होता तो उसकी जान बच सकती थी बताया जाता है कि मृतक जितेंद्र ने हेलमेट पीछे बैठी अपनी बहन को पकड़ा रखा था

About The Author