
लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-गंग नहर पुलिस व ड्रम्स विभाग की टीम ने नकली दवाई बनाने वाली बिना नाम की कंपनी पर छापा मारकर करोड़ों रुपया की नकली दवाई जब्त की है तथा दो व्यक्तियों को भी मोके से गिरफ्तार कर साढ़े चार लाख रुपया नगद बरामद किये
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वपन किशोर ने खुलासा करते हुए बताया काफी दिनों से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सालियर माधोपुर रोड पर बिना नाम की एक कंपनी नक़ली दवाई बनाकर सप्लाई कर रही है जिसे लेकर पुलिस ने जानकारी जुटाने शुरू कर दि और पुख्ता सबूत मिलने पुलिस ने ड्र्ग्स विभाग की टीम को साथ लेकर फैक्ट्री के अंदर छापेमारी की और तलाशी के दौरान नकली दवाई देखकर विभाग की आंखें खुली रह गयी
जब इस बात का पता मीडिया कर्मियों को लगा तो मीडिया कर्मी भी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन नकली दवाई कंपनी मालिक ने पुलिस और ड्रम्स विभाग की टीम के सामने ही मीडिया कर्मियों को गेट से बाहर निकाल दिया और कहा कि मीडिया कुछ नहीं है जबकि पुलिस और ड्रम्स विभाग की टीम ने बड़ी बाराकी से छानबीन की और करोड़ों रुपए की नकली दवाई को जब्त करने में कामयाब हो गई तथा मौके से साडे ₹4लाख रुपये की नगदी भी बरामद की है
पुलिस और ड्रग्स विभाग के टीम ने नकली दवाई को एक ट्रक में लोड कराया तथा फैक्ट्री को सील करते हुए आरोपी कपिल त्यागी वह प्रवीण त्यागी को अपने साथ थाने ले आई नकली दवाई की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये के आसपास बताई गई है
बताते चलें कि पुलिस उपाधीक्षक रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर देर रात्रि तक अपने सामने कंपनी के कोने-कोने से नकली दवाई को बाहर निकलवाया
और ज़िफ़ी नामक दवाई बनाने वाले औजार भी कंपनी से बरामद बरामद की जब कंपनी सील करने की बात सामने आई तो ड्रम्स विभाग के अधिकारियों ने कंपनी सील करने से मना कर दिया लेकिन कंपनी में मौजूद रुड़की तहसीलदार के सामने पुलिस ने कंपनी के सारे गेट सील कर दीयेपुलिस उपाधीक्षक रुड़की चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि यदि कंपनी सील न होती तो नकली दवाई का उत्पादन फिर सुरु हो जाता !
लेकिन सोचनिये बात यह है काफी दिनों से नकली दवाई का उत्पादन कर रही कंपनी पर ड्रग्स विभाग की नजर क्यों नहीं पड़ी और इस कंपनी को ड्रम्स विभाग ने सील करने से क्यों हाथ खड़े कर दिए लेेकिन मजबूरन पुलिस को रुड़की तहसीलदार के सामने कंपनी को सील करना पड़ा
More Stories
सिर्फ 11 हजार के लेनदेन में दोस्त ने की दोस्त की हत्या,, गिरफ्तार हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
30 लाख रुपये की सुपारी देने के प्रकरण में अपनी ही हत्या की साजिश रचने वाला पूर्व जिला पंचायत सदस्य हिरासत में,, पुलिस ने भतीजे से की पिस्टल बरामद
25 वीं ब्लॉक स्तरीय विद्यालय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का करौंदी में हुआ समापन