22 अगस्त 2020
लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर:-बीडी इंटर कॉलेज, भगवानपुर में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत *स्वच्छता में ही ईश्वर निवास करता है* विषय पर ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि गंदगी की मार सबसे अधिक पढ़ने वाले छात्र छात्राओं तथा गरीब व्यक्तियों पर पड़ती है। हमारे विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब घरों के बच्चे गंदा पानी पीने को मजबूर हैं इसलिए वह कुपोषित हो जाते हैं तथा बीमार रहते हैं क्योंकि 90% से अधिक बीमारियां गंदे पानी से होती हैं ।इसलिए पानी को सदैव गर्म करके छानकर पीना चाहिए।
स्वच्छता प्रभारी श्रीमती पारूल शर्मा ने कहा कि बच्चों को सदैव कुछ खाने पीने से पहले अपने हाथों को बहुत अच्छी तरह से धोकर ही कुछ खाना पीना चाहिए क्योंकि अधिकांश बीमारियां हाथों के माध्यम से ही मुख् तक पहुंचती हैं।
ऑनलाइन स्लोगन प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे–
जूनियर वर्ग
कक्षा 8 कु काफिया प्रथम स्थान
कक्षा 6 कु अंशुल द्वितीय स्थान
कक्षा 6 कु मानसी तृतीय स्थान
प्राप्त किया। जबकि
सीनियर वर्ग में
कक्षा10 कु सबिया प्रथम स्थान
कक्षा 9 कु सना द्वितीय स्थान
कक्षा10 कु खुशी ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया।
संजय गर्ग
प्रधानाचार्य
बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर
More Stories
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण से मिले कांग्रेस के वरिष्ट नेता.. अहम मुद्दो पर की चर्चा,
हूटर बजाने वाली वीआईपी कार को पुलिस ने लिया कब्जे में… की कानूनी कार्यवाही
रुड़की में होने जा रहे हैं कांग्रेस महासम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन