![](https://www.tahelkanews.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG_20200825_125912-scaled.jpg)
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा :-देशी दारू के पव्वा से भरी पेटी सप्लाई करने जा रहे माफिया को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया तथा थाने लाकर पूछताछ की
लखनोता पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई एक व्यक्ति देसी दारू की पेटी सुसाडी गांव में सप्लाई करने के लिए जा रहा है पुलिस ने सूचना तंत्र के आधार पर सुसाडी गांव के सरकारी स्कूल पर पहरा लगा दिया तथा मंगलोर की ओर से आ रहे रामेश्वर निवासी गोकलपुर को पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से एक पेटी देसी दारू की बरामद हुई पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सप्लायर माफिया ने बताया कि वह कई बार उदलहड़ी से दारू खरीद कर गोकुलपुरा गांव में सप्लाई करता है पुलिस ने आरोपी को लिखा पढ़ी कर न्यायालय में पेश कर दिया पुलिस टीम में पुलिस चौकी इंचार्ज मनोज कुमार कांस्टेबल सुंदर कांस्टेबल विकास मौजूद रहे
More Stories
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
वार्ड 18 गणेशपुर रुड़की से कुलदीप तोमर की जनता से अपील
पठानपुरा में मिला कांग्रेस प्रत्याशी को भारी जन समर्थन,नगर को समस्याओं से शीघ्र मिलेगी मुक्ति ,,,,सचिन गुप्ता