Tahelka news

www.tahelkanews.com

ट्रक के नीचे आकर साइकिल सवार व्यक्ति की मौत एकत्र भीड़ ने पुलिस को दी सूचना

झबरेड़ा:- साइकिल पर सवार एक 35 वर्षीय युवक की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम हेतू सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया।

जानकारी के अनुसार शौकीन निवासी बिजनौर हाल निवासी जहाजगढ़ अपने किसी कार्यों को निपटा कर इकबालपुर से जहाजगढ़ अपने घर जा रहा था जैसे ही वह अमरपुर तिराहा स्थित भट्टे के पास पहुंचा तो उसका संतुलन बिगड़ गया ओर वह ट्रक के नीचे आ गया इस भयानक हादसे को देखकर मोके पर भीड़ एकत्र हो गयी शव को देखकर ट्रक ड्राइवर के हाथ पांव फूल गये लेकिन मोके पहुंची  पुलिश ने ड्राइवर सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया ओर   अक्षत  विक्षत शव को कब्जे में लेकर जांच परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचाया सूत्रों के अनुसार साइकिल पर सवार जब शौकीन भट्टे के पास पहूंचा तो वह बराबर में साइकिल पर चल रहे अपने साथी के साथ उलझ गया जिसमें उसका संतुलन बिगड़ गया और शौकीन ट्रक के पिछले पहिये के नीचे आ गया तथा उसकी मौके पर ही दर्द नाक मौत हो गयी

%d bloggers like this: