
लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- 4 सितंबर को विद्युत लाइन पर काम करते समय मानकपुर निवासी मेनपाल लाइनमैन की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई थी मौत का कारण लाइन मैन को बिना बताए विद्युत सप्लाई करना बताया गया है गुस्साए ग्रामीणों ने झबरेड़ा बिजली घर हंगामा काटा था और मुआवजे की मांग पर अड़ गए थे तब जाकर विद्युत विभाग की आंखें खुली और विभाग सहित अन्य लोगो ने मृतक लाइनमैन के परिवार को मुआवजा देकर मामला शांत कराया विद्युत विभाग सहित अन्य लोगों ने लाइनमैन के परिवार को सहयोग के रूम में सहायता राशि दी।
सूत्रों के अनुसार विद्युत ठेकेदार ने मौके पर आए बिना चौधरी कुलवीर सिंह के यहां ₹4लाख का चेक दिया 4लाख विद्युत विभाग ने तथा ₹1लाख मौजूदा एसडीओ व जेई ने और ग्राम प्रधान पति मानकपुर राजू चौधरी ने रु21 हजार ,विधायक ममता राकेश 10हजार ₹11 हजार थानाध्यक्ष झबरेड़ा रविंद्र सिंह ने दिए सूत्रों का ये भी कहना है की झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल सिर्फ नाम के चमार कहलाते हैं और वह चमारों की कोई मदद नहीं करते है।
More Stories
रोजा इफ्तार कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष,,निसंदेह रोजा इफ्तार करना एक बेहतरीन अमल ,,शादाब शम्स
शहर की प्रतिभाओं को नया आयाम देने के लिए नगर निगम रुड़की में 10 अप्रैल को निःशुल्क मॉडलिंग प्रतियोगिता शुरू
नाबालिग लड़की को झबरेड़ा पुलिस ने भटिंडा पंजाब से सकुशल किया बरामद..