लियाक़त कुरैशी
खाताखेड़ी:-प्रधान पद के उम्मीदवार खाताखेड़ी निवासी कामिल ने कहा कि सभी ग्रामवासी दिलो जान से मेरे साथ है ओर मैं रात दीन ग्रामवासियो की सेवा में खड़ा हूँ
विकास को लेकर उन्होंने कहा कि गली गली में टाइलों वाली पक्की सड़कें होंगी बड़ी बड़ी लाइट होंगी घर घर मे सौर ऊर्जा की लाइट होगी जो कार्य पिछले 20 25 वर्षो में नही हुआ वह एक साल में होगा कामिल ने कहा कि शानू के घर के पास पड़ी सड़क को कुछ दिन पहले ही बनाया गया था सड़क टूटकर जर्रा जर्रा हो हो गयी उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है गांव कभी प्रधान बना ही नही है अगर गांव में प्रधान होता तो गांव में कही विकास भी दिखता उन्होंने कहा कि गांव के मैन रास्ते पर नाला की तरह पानी भरा रहता है आज तक उसका सुधार नही हो पाया।
More Stories
घर में संदिग्ध गौमास की काट छांट कर रहे थे पति-पत्नी,, पुलिस ने मारा छापा,, पत्नी गिरफ्तार पति फरार
क्यों कर दी मां के नाम जमीन,,झल्लाए बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
झबरेडा चुनाव प्रभारी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक ,कहा सक्रिय कार्यकर्ताओं से पार्टी बढ़ रही आगे…