लियाक़त कुरैशी
खाताखेड़ी:-प्रधान पद के उम्मीदवार खाताखेड़ी निवासी कामिल ने कहा कि सभी ग्रामवासी दिलो जान से मेरे साथ है ओर मैं रात दीन ग्रामवासियो की सेवा में खड़ा हूँ
विकास को लेकर उन्होंने कहा कि गली गली में टाइ
लों वाली पक्की सड़कें होंगी बड़ी बड़ी लाइट होंगी घर घर मे सौर ऊर्जा की लाइट होगी जो कार्य पिछले 20 25 वर्षो में नही हुआ वह एक साल में होगा कामिल ने कहा कि शानू के घर के पास पड़ी सड़क को कुछ दिन पहले ही बनाया गया था सड़क टूटकर जर्रा जर्रा हो हो गयी उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है गांव कभी प्रधान बना ही नही है अगर गांव में प्रधान होता तो गांव में कही विकास भी दिखता उन्होंने कहा कि गांव के मैन रास्ते पर नाला की तरह पानी भरा रहता है आज तक उसका सुधार नही हो पाया।

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ