Tahelka news

www.tahelkanews.com

प्रधान पद पर भारी मतों से जितने की जताई उम्मीद –रात दिन एक कर ग्रामवासियो की सेवा में जुटे कामिल जमील:

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

खाताखेड़ी:-प्रधान पद के उम्मीदवार खाताखेड़ी निवासी कामिल ने कहा कि सभी ग्रामवासी दिलो जान से मेरे साथ है ओर मैं रात दीन ग्रामवासियो की सेवा में खड़ा हूँ

विकास को लेकर उन्होंने कहा कि गली गली में टाइलों वाली पक्की सड़कें होंगी बड़ी बड़ी लाइट होंगी घर घर मे सौर ऊर्जा की लाइट होगी जो कार्य पिछले 20 25 वर्षो में नही हुआ वह एक साल में होगा कामिल ने कहा कि शानू के घर के पास पड़ी सड़क को कुछ दिन पहले ही बनाया गया था सड़क टूटकर जर्रा जर्रा हो हो गयी उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है गांव कभी प्रधान बना ही नही है अगर गांव में प्रधान होता तो गांव में कही विकास भी दिखता उन्होंने कहा कि गांव के मैन रास्ते पर नाला की तरह पानी भरा रहता है आज तक उसका सुधार नही हो पाया।

About The Author

You may have missed