Tahelka news

www.tahelkanews.com

गुमनाम विभाग से बनी सड़क का कौन है जिम्मेदार घटिया सामग्री लगा कर तैयार कर दी गई सड़क-

लियाक़त कुरैशी

रुड़की:-रुड़की की नंद बिहार कॉलोनी में गुमनाम विभाग से सड़क बनाकर तैयार कर दी गई बड़ी बात देखने कोई मिली कॉलोनी में बनाई जा रही सड़क पर कोरसेन्ट और सीमेंट की मात्रा ना के बराबर लगाई गई है जिसमें सिर्फ अधिक मात्रा में पांगी डालकर सड़क को बनाया गया है लेकिन आज तक किसी को जानकारी नहीं हो पाई की यह सड़क कौन से विभाग से बनाई गई है जब इस संबंध में सड़क बनाने वाले ठेकेदार से जानकारी लेनी चाहिए तो उसने जानकारी देने से मना कर दिया की सड़क किस विभाग से बन रही है

स्थानीय निवासी  जाट समाज के अध्यक्ष चौधरी राजेंद्र सिंह ने बताया रुड़की नगर निगम  और  लोक निर्माण विभाग  रुड़की  एजेंसी  इस सड़क को नहीं बना रही है और ना ही सड़क बनाते समय मौके पर पर कोई संबंधित अधिकारी जेई वगैरह नही पहुंचा जब इस संबंध में लोक निर्माण विभाग रुड़की के जेई खलील अहमद से बात की गई तो उन्होंने भी मना कर दिया कि हमारे विभाग से इस तरह की कोई सड़क नंद विहार कॉलोनी में नहीं बनाई जा रही है उन्होंने बताया कि हमारे विधानसभा में तो एक सड़क पर कार्य चल रहा है नो नए तरीके से तोड़कर सड़क बनाई जा रही है।

%d bloggers like this: